बिहार के यात्रियों को आज रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेनें मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल, राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली, दरभंगा से गोमती नगर (लखनऊ) और मालदा टाउन से गोमती नगर के बीच चलेंगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई ये ट्रेनें न केवल सस्ती होंगी, बल्कि लंबी दूरी के सफर को भी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएंगी. इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं, हाईटेक कोच और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. इस ट्रेन में पटना से दिल्ली तक का किराया 560 रुपए होगा. ये ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम 07:45 मिनट पर चलेगी. 941 किमी की दूरी 17 घंटे 30 मिनट में तय होगी. आज स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. आम जनता के लिए ये ट्रेनें 31 जुलाई से चलेंगी.वीडियो से जानिए डीटेल्स.