जौनपुर में बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी से शाहगंज जा रही एक रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की जान चली गई। हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ। बस गलत दिशा में जा रही थी।