देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट कर सूरत के दिव्यांग विष्णुभाई को मिलने की इच्छा जताई है. ऐसे तो वेस्ट में से बेस्ट बनाने के अनेक किस्से सामने आ चुके हैं. लेकिन सूरत के विष्णु पटेल ने जो कमाल किया है, वो जान कर कई ऑटो इंजीनियर भी आश्चर्या में पड़ गए हैं. विष्णु पटेल ने कबाड़ में से इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. सबसे ख़ास बात यह है की वे जन्म से ही दिव्यांग हैं और सुन भी नहीं सकते हैं. जाने माने उद्योगपति ने उनकी प्रशंसा की है और उनके जैसे अन्य लोगों को 1 करोड़ की मदद करने की इच्छा जताई है.