दिल्ली में आवारा कुत्तो से जुड़ा मामला | CJI ने सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच का गठन किया। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन वी अंजारिया की नई बेंच सुनवाई करेगी। आज कुछ वकीलों की ओर से SC की अलग अलग बेंच के 'विरोधाभासी आदेश ' होने की दलील देते हुए CJI से दखल देने की मांग की गई थी | दिलचस्प ये है कि नई बेंच के सामने आवारा कुत्तों से जुड़े सभी पेंडिंग केस लिस्ट किए गए है।अब ये बेंच नए सिरे से आवारा कुत्तों से जुड़े मसले को तय करेगी