Mandi Floods: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. सड़कें टूटी पड़ी है, गाड़ियां मलबे में फंसी हुई हैं इतना ही नहीं पेड़ उजड़ गए और बस हर जगह से पानी ही पानी बह रहा है. ये नजारा देख वहां रचे-बसे लोग भी सदमें में हैं. प्रशासन क्या मदद कर रहा है वो तो वहां के हालातों से समझ आ ही रहा होगा. तस्वीरें आप भी देख लीजिए.