रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचात्का में बुधवार सुबह भीषण भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.7 रही। इस प्राकृतिक आपदा का असर अमेरिका और जापान समेत कुछ देशों पर भी देखा जा रहा है। भूकंप के बाद रूसी तट पर सुनामी की विशाल लहरें देखी गई हैं, जिनकी ऊंचाई 13 फीट तक दर्ज की गई। इलाकों से लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया है।