बरसात के मौसम में छिपकलियां अक्सर घर की दीवारों पर मंडराती हुए दिखाई देती हैं. ये न सिर्फ डरावनी लगती हैं, बल्कि कई बार गंदगी और बीमारियों का कारण भी बनती हैं. कई लोग इन्हें भगाने के लिए केमिकल्स या कीटनाशकों का सहारा लेते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं कुछ आसान और घरेलू उपाय जिन्हें अपनाकर घर से छिपकलियां भगा सकते हैं.
Trending Photos
Lizards Remedies: बरसात के मौसम में घरों में अनेक कीड़े-मकौड़े आने लगते हैं. इन कीड़ों के चक्कर में छिपकली भी खूब आतंक मचाती है. बहुत से लोग तो छपकली से इतना डरते हैं कि इसके दिखते ही भागने लगते हैं. अगर आप भी छिपकली से परेशान हैं तो अब आपको ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है, आज के आर्टिकल में ऐसे घरेलू आसान तरीके और नुस्खे बताए गए हैं जो छिपकली को घर से भगाने पर मजबूर कर देते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
अंडे का छिलका
घर से छिपकली को भगाने के लिए अंडे का छिलका बहुत ही असरदार है. अंडों के छिलके की स्मेल छिपकलियों को बिल्कुल भी नहीं पसंद आती है. इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस अंडे के छिलकों को मुट्ठी में लेकर मसल लें और इन्हें छिपकलियों के ठिकानों पर, अलमारी और बुक शेल्फ साथ ही जहां ज्यादा कीड़े हो वहां रख दें. अंडे के छिलकों को रखने के कुछ ही देर बाद वहां से छिपकली भाग जाएगी.
काली मिर्च और तंबाकू का स्प्रे
काली मिर्च और तंबाकू का स्प्रे छिपकली को भगाने में बड़े काम के साबित होते हैं. काली मिर्च और तंबाकू के पानी का स्प्रे बनाना भी बहुत ही आसान है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में तंबाकू का पानी भरें और उसमें कूटकर काली मिर्च डालें. इसके बाद इसे अच्छे से मिलाएं और छिपकलियों को भगाने के लिए उनपर स्प्रे करें.
प्याज लहसुन का पेस्ट
छिपकली को भगाने के लिए प्याज-लहसुन का पेस्ट भी कारगर है. प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाकर जहां छिपकलियां ज्यादा रहती हो वहां डालें. इस पेस्ट की दुर्गंध से छिपकली दूर भागती हैं और घर में नहीं आती हैं. इन उपायों की सबसे खास बात यह है कि इनसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है और न ही किसी भी तरह का केमिकल का इस्तेमाल करना पड़ता है. और बड़े ही आसानी से छिपकलियां दूर भाग जाती हैं.
इन तरीकों से भी घर से दूर होंगी छिपकली
अगर इन तरीकों को अपनाने के बाद भी घर से छिपकलियां नहीं भाग रही हैं तो आप मोरपंख की सहायता ले सकते हैं. दीवार पर मोरपंख चिपकाने से छिपकलियां डर से भाग जाती हैं.
छिपकलियों को भगाने के लिए आप लैवेंडर के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं. इससे आपके घर से बहुत अच्छी महक भी आएगी और छिपकलियां भी भाग जाएंगी.
इसके साथ ही पुदीना के पत्तों का स्प्रे बनाकर घर में डालने से छिपकलियां भागती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.