भारत के साथ दुश्मनी को अपना धर्म बना चुका पाकिस्तान पूरी तरह अंधा हो चुका है... अपना भला बुरा सब भूल चुका पाकिस्तान दुश्मनी निभाने के लिए हर कीमत अदा करने को तैयार है... इसी कड़ी में पाकिस्तान ने अब अपने नए आका अमेरिका के आगे अपना ईमान तक बेच डाला है... इससे पहले अमेरिका सनासनी आस्था को चोट पहुंचाने के लिए भारत को एक ऐसी डील का ऑफर दिया था जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया... लेकिन पाकिस्तान ने अपनी गिरवी पड़ी इज्जत को अमेरिका के हाथों बेचकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सुधरने वाला नहीं है...