सऊदी अरब में ताइफ के पास एक मनोरंजन पार्क में एक झूला हवा से जमीन पर गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना 31 जुलाई को हाडा क्षेत्र के ग्रीन माउंटेन पार्क में हुई थी और इसमें कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं। द खलीज टाइम्स के अनुसार लोग पार्क में '360 डिग्री' सवारी का आनंद ले रहे थे। झूला पेंडुलम की तरह आगे-पीछे झूल रहा था, तभी अचानक बीच में यह जमीन पर आ गिरा।