असम नागालैंड बॉर्डर पर रेगमा जंगलों में करवाई के दौरान प्रशासन को अवैध मस्जिद और मदरसा मिला...गोलिनिपथाढ इलाके से नागालैंड की सीमा महज 2 किलोमीटर है। तकरीबन 15 एकड़ में फैले इस अवैध मस्जिद में मदरसे को तोड़ दिया गया, लोगों का कहना है कि इस इलाके में हिंदुओं के साथ टॉर्चर किया जाता था. साथ ही कुछ लोगों पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे हैं. 10 साल पहले यहां 24 हिन्दू परिवार थे जो अब 60 के आसपास हैं। जबकि उस वक्त 30 मुस्लिम परिवार थे जो अब 400 हो गए थे। कुछ लोग तो इस इलाके को मिनी बांग्लादेश भी कहते थे.