Raj Uddhav Thackeray Vijay Rally Live Updates: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के नायक और पूर्व मरीन कमांडो (MARCOS) प्रवीण तेवतिया (Praveen Teotia) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे को भाषा विवाद को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पूछा कि जब 2008 में मुंबई में पाकिस्तान से आये आतंकियों ने हमला किया था, तब राज ठाकरे के ‘योद्धा' कहां थे