Satyajit Ray Ancestral House taken down by Bangladesh: बांग्लादेश ने आखिरकार फेमस निर्देशक सत्यजीत रे का घर धव्स्त कर दिया है. बांग्लादेश सरकार को भारत सरकार ने इस पुश्तैनी घर को म्यूजियम में बदलने की अपील भी की. लेकिन सरकार ने तुंरत फैसला लेकर इस धरोहर को तबाह कर दिया. सत्यजीत रे के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.