सिर्फ 46 दिन हुए हैं, जब ईरान-इजरायल युद्ध खत्म हुआ है। मीडिल-ईस्ट में शांति सी है। मगर डेढ़ महीना बीतते-बीतते एक बार फिर से युद्ध का नया अध्याय लिखे जाने की आशंका बढ़ गई है। जिस अमेरिका के प्रचंड प्रहार के बाद ईरान और इजरायल के बीच 24 जून को युद्ध थमा था, उसी अमेरिका से ईरान अब सीधे टकराने के लिए तैयार है। कैसे मिडिल-ईस्ट में वॉर का नया चैप्टर खुला है. देखिए इस रिपोर्ट में