PM Modi Monsoon Session Speech: मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष से मोदी की बड़ी अपील! संसद के मानसून सत्र से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के माध्यम से दुनिया ने भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति को देखा है। इस ऑपरेशन को देश की ताकत और सामरिक क्षमता का प्रमाण बताते हुए, उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह कैसे अपने हितों की रक्षा और वैश्विक शांति एवं स्थिरता में योगदान के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।