King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक रुह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक किंग कोबरा शख्स के रूम में घुस जाता है. जिसके बाद शख्स बिना डरे कुछ देर तक तो वीडियो शूट करता है लेकिन जैसे ही कोबरा दूसरी तरफ जाता है फिर जो होता है उसकी रुह कांप जाती है. कोबरा अपने फन फैलाकर खड़ा हो जाता था. सांप को यूं देख शख्स की हालत टाइट हो जाती है. वीडियो देख कई लोगों ने तो इसे AI घोषित कर दिया. वहीं कई यूजर्स ने मजाक बनाते हुए लिखा कि 'भाई की एक्स पैचअप के लिए आई है'. देखिए वीडियो..............................................................