Premanand Ji Maharaj Video: जब एक भक्त ने पूछा कि एकलौता लड़का था, लेकिन वो परमधाम चला गया. अब चिंता रहती है कि हमारे मरने के बाद पिंडदान कौन करेगा. प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि हम किसके हैं. हम ईश्वर के ही तो अंश है. उनसे कहो कि है भगवान हमने तन, मन सब आपको सौंप दिया है. आपके अलावा हमारा कोई नहीं. रोजाना नाम जप करो. सब कुछ मंगल होगा आपका भी और संतान का भी. आप भी देखिए ये वीडियो.