2012 Blockbuster Movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्में ऐसी हैं जो सुपरहिट साबित होती हैं और फिल्मों की कहानी को भी दर्शक काफी पसंद करते है. इस लिस्ट में पीके और ओएमजी फिल्म का नाम भी शामिल है. ये दोनों फिल्में हिट साबित हुई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओएमजी फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले एक चर्चा थी कि इस फिल्म को रोकने के लिए डायरेक्टर को रिश्वत दी गई थी? अब डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया है.
2012 Blockbuster Movie: राजकुमार हिरानी और आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि, इस फिल्म का कॉन्सेप्ट उमेश शुक्ला की फिल्म 'ओएमजी-ओह माय गॉड!' से काफी मिलता-जुलता था, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे. वैसे तो ओएमजी फिल्म पीके से करीब एक साल पहले आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओएमजी फिल्म को रोकने के लिए डायरेक्टर को रिश्वत दी गई थी
हाल ही में फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला ने दोनों फिल्मों के बीच तुलना के बारे में बात की. उमेश ने दोनों फिल्मों के एक जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में खुलकर बात की और कहा कि मुझे लगता है कि उनके दिमाग में शायद एक जैसा विचार रहा होगा. अगर पीके मेरी फिल्म से पहले आई होती, तो लोग कह सकते थे कि मेरी फिल्म पीके जैसी है. राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और लेखक अभिजात जोशी सभी ने मेरी फिल्म देखी थी. इसलिए, जब कोई एक जैसे कॉन्सेप्ट पर काम करता है, तो कुछ लिमिट तय होनी चाहिए. अगर आप एक प्रेम कहानी बना रहे हैं और कोई उस फिल्म में 'आई लव यू' कहता है, तो वो वैसा ही करेंगे क्योंकि यह एक प्रेम कहानी है.
इस बीच उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा द्वारा उन्हें 'ओह माई गॉड' न बनाने के लिए रिश्वत दिए जाने की अफवाहों को याद किया. उमेश ने उन अफवाहों को याद किया, जिसमें विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें ओएमजी न बनाने के लिए पैसे की पेशकश की थी. उस समय ऐसी भी अफवाहें थीं कि विधु विनोद चोपड़ा, जो पीके का हिस्सा थे, ने मुझे फिल्म न बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन वह सिर्फ गपशप थी, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. वो अपने आप में काफी टैलेंटेड लोग हैं. राजकुमार हिरानी साहब, अभिजात, विधु विनोद चोपड़ा साहब, आमिर खान साहब, सब लोग इतने टैलेंटेड हैं. वो पैसा देने की हरकत करते ही नहीं. ये सब केवल अफवाह थी, ऐसा कुछ नहीं था.
ओएमजी ओह माय गॉड फिल्म में परेश रावल एक नास्तिक के किरदार में थे जो भूकंप में अपनी दुकान बर्बाद होने के बाद भगवान पर मुकदमा दर्ज करते हैं, जिससे एक कोर्टरूम ड्रामा बनता है जो धार्मिक संस्थानों पर सवाल उठाते है. वहीं पीके में आमिर खान एक एलियन के किरदार में थे जो अपना रिमोट खो देते हैं और उसे यह सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि धर्म लोगों की मान्यताओं को कैसे आकार देता है, जिसका अक्सर भगवान द्वारा दुरुपयोग किया जाता है. दोनों फिल्मों में व्यंग्य और हास्य का इस्तेमाल करके मजबूत सामाजिक टिप्पणी की गई है. जहां ओएमजी ओह माय गॉड ने दुनिया भर में 149 करोड़ रुपये कमाए थे और पीके ने दुनियाभर में 792 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं उमेश शुक्ला की अपकमिंग फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी हैं, जिसमें दिविता जुनेजा मुख्य भूमिका निभा रही हैं. अभी तक इस फिल्म की सिनेमाघरों में आने की कोई डेट सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इस साल आ सकती है. हीर एक्सप्रेस की कहानी फैंस को काफी पसंद आएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़