Advertisement
trendingPhotos2856509
photoDetails1hindi

'सैयारा' को टक्कर देगी 2 घंटा 10 मिनट की ये फिल्म, रिलीज होते ही थिएटर में छाई, IMDb ने दी 9.9 रेटिंग, आपने देखी?

IMDb Best Rating Movie: बॉक्स ऑफिस में 'सैयारा' फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. मोहित सूरी की इस फिल्म को सेलेब्स से लेकर आम लोग तक हर कोई काफी पसंद कर रहा है. इस बीच थिएटर में एक और फिल्म रिलीज हुई है जो अब सैयारा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 9.9 रेटिंग दी है. 

इस फिल्म ने दी सैयारा को टक्कर

1/5
इस फिल्म ने दी सैयारा को टक्कर

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'सैयारा' का क्रेज हर किसी के ऊपर चढ़ा हुआ है. फिल्म को देखने के लिए भारी मात्रा में लोग थिएटर जा रहे हैं. मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई है और अभी तक फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. 9 दिनों में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. अब इसी बीच सैयारा फिल्म को टक्कर देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म ने दस्तक दे दी है. इस फिल्म का नाम 'महावतार नरसिम्हा' है जो 25 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई है. 

फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

2/5
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

बता दें कि 'महावतार नरसिम्हा' एक एनिमेटेड फिल्म है और इसे दर्शकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. 'महावतार नरसिम्हा' फिल्म 'सैयारा' को जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है. इतना ही नहीं इस फिल्म को आईएमडीबी ने भी जबरदस्त रेटिंग दी है.

जबरदस्त है फिल्म की कहानी

3/5
जबरदस्त है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी में राक्षस हिरण्यकश्यप और भगवान विष्णु के सबसे बड़े भक्त प्रह्लाद के बीच के टकराव को दिखाया गया है. साथ ही इस फिल्म के जरिए बुराई पर अच्छाई की जीत को भी प्रदर्शित किया गया है. वैसे तो ऐसी और भी फिल्में भारतीय सिनेमा में बन चुकी हैं, जिसमें पौराणिक कथाओं को दिखाया गया है, लेकिन होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की इस फिल्म ने दर्शकों पर अलग ही जादू चलाया है.

आईएमडीबी पर मिली जबरदस्त रेटिंग

4/5
आईएमडीबी पर मिली जबरदस्त रेटिंग

महावर नरसिम्हा फिल्म को आईएमडीबी पर 9.8 रेटिंग मिली है, जो किसी भी भारतीय फिल्म को मिली अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग मानी जा रही है. इस फिल्म को 25 जुलाई को सिनेमाघरों में 3D और 2D फॉर्मेट में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया. इन भाषाओं के अलावा महावतार नरसिम्हा अंग्रेजी, जापानी, कोरियन, स्पैनिश और रूसी भाषा में भी रिलीज की गई है, ताकि यह विदेशी दर्शकों तक भी पहुंच सके.

महावर नरसिम्हा फिल्म को मिल रही सफलता

5/5
महावर नरसिम्हा फिल्म को मिल रही सफलता

फिल्म ने पहले दिन भारत में 2.29 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है. भगवान विष्णु के दस अवतारों की गाथा बताएगा होम्बले फिल्म्स होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने पहले ही इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी थी, जिसके साथ बताया गया कि अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा दर्शकों को दिखाई और बताई जाएगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;