Blockbuster Film: अगर आप इस वीकेंड परिवार के साथ कुछ खतरनाक और नया देखना चाहते हैं तो इस धमाकेदार रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म को जरूर देखिए. इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. जिसने उस वक्त लोगों को शॉक में डाल दिया था. ये फिल्म एक साल बाद भारत में ओटीटी पर आई और आते ही धमाल मचा रही है. इस खौफनाक सच्ची घटना की कहानी ने ओटीटी पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए है.
1 घंटा 40 मिनट की इस फिल्म ने विदेश में तगड़ा कलेक्शन किया था.ये कहानी कोई काल्पनिक नहीं, बल्कि सच्ची घटना पर बनी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लोगों को अपनी कहानी से ऐसा इंप्रेस किया था फिल्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे.इस मूवी का नाम 'वीना के वो 7 दिन' है.
इस 100 मिनट की इंडोनेशियाई हॉरर थ्रिलर है जिसका निर्देशन एंगी उमबारा ने किया है. ये फिल्म वीना और एकी की हत्या की सच्ची कहानी पर आधारित है. डी कंपनी की फिल्म में नायला डी पुरनामा, लिडिया कंदोउ और गिसेल्मा फिरमान्स्याह ने किया है.
इस फिल्म की कहानी साल 2016 की है. जिसमें दिखाया गया है कि वीना और उसका प्रेमी की लाश मिलती है. उनके शव को शव क्षत विक्षत अवस्था में होते हैं.लोगों को लगा की उनकी मौत किसी दुर्घटना में हुई है. जब जांच हुई तो उसके कुछ दिन बाद वीना की एक दोस्त ने अचानक वीना के परिवार से संपर्क किया और उन्हें अपने घर आने के लिए कहा.
मुलाकात के दौरान, तभी वीना की दोस्त पर अचानक वीना की आत्मा आ जाती है और वो अपने साथ हुई घटना के बारे में बताता है.वीना ने बताया कि 12 बाइक सवार लोगों ने उसका रेप किया और बेरहमी से मार दिया. इसके बाद फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और सीन्स दिखाए गए हैं जो आपको अंदर से झनझोर कर रख देगा.
ये फिल्म सालभर बाद 4 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई. जिसने आते ही धमाल मचा दिया है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म की आईएमडीबी पर 5.3 रेटिंग है. ये बीते 6 दिनों से ओटीटी पर दूसरे नंबर पर तांडव कर रही है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़