Advertisement
trendingPhotos2873815
photoDetails1hindi

Love Astrology: लव लाइफ को मजबूत करने के ये ज्योतिष उपाय काम के हैं! करना होगा बस इस एक ग्रह को बलवान

Love Astro Remedies: लव लाइफ को मजबूत करने से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय काम के हो सकते हैं. आइए जानें किस एक ग्रह को बलवान करके प्रेम जीवन सुधार सकते हैं.

रोमांस का कारक ग्रह शुक्र

1/6
रोमांस का कारक ग्रह शुक्र

लव लाइफ में प्यार, रोमांस और पार्टनर के बीच बॉडिंग बनी रहे इसके लिए शुक्र ग्रह का मजबूत रहना जरूरी है क्योंकि प्रेम, रोमांस, ग्लैमर, भौतिक सुख से लेकर सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र ही हैं. ऐसे में आइए जानें कैसे शुक्र ग्रह को मजबूत करें और प्यार में गहराई बनी रहे इसके कौन से उपाय करें

वैवाहिक जीवन में रोमांस

2/6
वैवाहिक जीवन में रोमांस

1. य​दि लव लाइफ या वैवाहिक जीवन में रोमांस बचा नहीं है या पार्टनर के साथ बन नहीं रही है तो शुक्रवार का व्रत रखें जिससे शुक्र ग्रह मजबूत होगा और मां लक्ष्मी की कृपा भी होगी. प्रेम जीवन या विवाह को सफल बनाने के लिए शुक्र ग्रह की पूजा करें और शुक्र ग्रह के बीज मंत्र ओम शुं शुक्राय नम: का जाप 64 हजार भी करें.

शुक्र ग्रह को मजबूत करना के उपाय

3/6
शुक्र ग्रह को मजबूत करना के उपाय

2. शुक्र ग्रह को मजबूत करना है तो दूध, चावल, मिश्री, सफेद कपड़ा या इत्र, दही, सफेद रंग के फूल, सफेद चंदन आदि का दान करें. ध्यान रहे कि इन चीजों का दान शुक्रवार के दिन ही करना है.

4 से 5 रत्ती का हीरा धारण करें

4/6
 4 से 5 रत्ती का हीरा धारण करें

3. अगर कुछ विशेष रत्न जैसे 4 से 5 रत्ती का हीरा धारण करें या जरकन, सफेद पुखराज, स्फटिक, ओपल उपरत्न आदि अपने ज्योतिषाचार्य की सलाह पर धारण करें तो शुक्र ग्रह मजबूत हो सकता है. हालांकि कोई भी रत्न पहनने से पहले ज्योतिषी से अपनी कुंडली दिखा लें. 

काले रंग से परहेज

5/6
 काले रंग से परहेज

4. प्रेम जीवन को बेहतर करने के लिए काले रंग से परहेज करें. विवाह हो चुका है तो पार्टनर को काले रंग की चीजें न उपहार में दें और न तो नुकीली चीजें गिफ्ट में दें इससे आपके प्यार को नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित कर सकती है. 

शिव मंत्र का करें जाप

6/6
शिव मंत्र का करें जाप

5. लव लाइफ अच्छी हो इसके लिए शिव मंत्र का जाप करें मंत्र है- "शिव-शिव रटे, संकट कटे," इस मंत्र का लगातार 21 दिनों 5 माला जाप करें. इससे प्यार का रिश्ता मजबूत होगा और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. 

(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;