Netflix Trending Docu-Series: नेटफ्लिक पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया आता रहता है. खासकर ऐसी डॉक्यू-सीरीज, जिनमें सच्ची घटनाओं और कहानियों को बारीकी से दिखाया गया होता है. जिन्हें देखकर कभी कभी तो दिल दहल भी जाता है. आज हम आपके लिए हाल ही में आई नई असली कहानी पर बनी डॉक्यू-सीरीज लेकर आए. इसे पीछे की कहानी भी आपके होश उड़ा देगी. ये वो घटना है जिसने सिर्फ एक देश नहीं बल्कि दुनियभर के लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. आज भी इस घटना का जिक्र होता है तो रूह कांप जाती है.
नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते कुछ नई और सच्ची कहानियों पर बनी डॉक्यू-सीरीज स्ट्रीम होती हैं. इन सीरीज में दिखाई गई असली घटनाएं कई बार इतनी चौंकाने वाली होती हैं कि दिल दहल जाता है. हाल ही में एक ऐसी नई डॉक्यू-सीरीज आई है जो एक सच्ची और हैरान कर देने वाली घटना पर आधारित है. इसकी कहानी सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था. सीरीज नें उस सच्ची घटना के बारे में दिखाया गया है कि जब जब 5 लोग समंदर में कहीं खो गए थे और फिर उनका क्या हुआ.
आप सभी को याद तो जरूर होगा 2023 में एक सबमर्सिबल में कुछ लोग 1912 में उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने के लिए महासागर में उतरे थे, लेकिन कभी लौट कर वापस लौट कर नहीं आए. नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री 'टाइटन: द ओशनगेट डिजास्टर' में इसी घटना को डिटेल में बताया गया है कि आखिर उसके साथ ऐसा क्या हुआ था और वो 5 लोग क्यों बच नहीं पाए थे. ये छोटी पनडुब्बी ओशनगेट कंपनी ने बनाई थी, जिसका नाम 'टाइटन' रखा गया था, जो समंदर में तो उतरी लेकिन कभी बार नहीं आई.
इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन मार्क मोनरो ने किया है, जो पहले भी कई डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं. इसका वर्ल्ड प्रीमियर 6 जून, 2025 को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और फिर 11 जून को इस नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री में समंदर समुद्र विज्ञान (Oceanography) से जुड़े एक्सपर्ट्स और व्हिसलब्लोअर डेविड लोक्रिज के इंटरव्यू भी शामिल हैं, जो हादसे के पीछे के सच के बारे में बताते हैं. करीब 111 मिनट की ये डॉक्यूमेंट्री स्टॉकटन रश की सोच और उनके जोखिम भरे फैसलों को दिखाती है, जिसने 5 लोगों की जान ले ली.
रश का सपना था कि आम लोग टाइटैनिक को समुद्र की गहराई में जाकर देख सकें, लेकिन उन्होंने सिक्योरिटी के कई नियमों को नजरअंदाज किया. डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि पनडुब्बी को कार्बन फाइबर से बनाया गया था, जो इतना मजबूत नहीं था. यही एक बड़ी वजह बनी इस हादसे की. हादसे के बाद ओशनगेट कंपनी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. ये पनडुब्बी 18 जून 2023 को सुबह लगभग 10:47 बजे संदर में उतरी थी, जिसमें 5 लोग सवार थे, लेकिन सबमर्सिबल ज्यादा दबाव पड़ने से वो समंदर की गहराई में ही इम्प्लोड हो गया.
इस पनडुब्बी में सवार सभी लोग मारे गए. ये हादसा टाइटैनिक के मलबे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुआ था. इस डॉक्यूमेंट्री को IMDb पर 7/10 की रेटिंग मिली है. ये नेटफ्लिक्स पर UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ स्ट्रीम की गई है. अगर आप भी उस हादसे का सच जानने चाहते हैं तो इसको हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि बिना सोचे समझे किसी चीज का फैसला करना कितनी भारी पड़ सकता है. अगर आप सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इसे जरूर देखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़