2025 Biggest Hit Film: साल 2025 में 'छावा' के बाद का सूखा 'जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ' और उसके बाद 'सैयारा' ने खत्म किया. लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आ गई है जिसका बजट इन दोनों फिल्मों के कंपेयर में काफी ज्यादा कम है. ये फिल्म रिलीज होते ही ऐसा तूफान अपने साथ लेकर आई है कि इस फिल्म के आगे आने वाली फिल्मों का टिकना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. चलिए आपको 2025 की तीन फिल्मों के बाद चौथी बिगेस्ट हिट फिल्म के बारे में बताते है जिसने मेकर्स के चेहरे खिला दिए हैं.
2 घंटा 10 मिनट की इस फिल्म की कहानी तो पुरानी है. लेकिन इसे इस तरह से नए कलेवर और रंग रूप में पेश किया गया है कि इसकी सभी को थिएटर पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया. खास बात है कि ये फिल्म जैसे ही थिएटर में आई तो फिल्म अपने साथ ऐसा सैलाब लेकर आई कि कई फिल्मों को एक साथ टक्कर दे रही है.
इस फिल्म का नाम है 'महावतार नरसिम्हा'. ये एक एनिमेटेड माइथोलॉजिक फिल्म है. जो 25 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई.कम बजट में बनी इस फिल्म का बाकी फिल्मों की तरह ज्यादा ना तो ज्यादा प्रमोशन किया गया और ना ही इसे लेकर इतना बज बना हुआ था.लेकिन,फिल्म के जबरदस्त ग्रॉफिक्स और तगड़े प्रजटेंशन ने मेकर्स को मालामाल कर दिया.
ये फिल्म करीबन 4 करोड़ के बजट में बनी है. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हुए और अभी तक 30 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है.पहले दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़, दूसरे दिन, 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़,चौथे दिन 6 करोड़ और पांचवें दिन 7.7 करोड़ का कलेक्शन किया. लिहाजा ये फिल्म अभी तक भारत में 29.55 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
इस फिल्म की रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाली फिल्मों के सामने इसका थमना मुश्किल है. ये मूवी भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और प्रह्लाद की भक्ति की कहानी है. जिसे स्क्रीन पर डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया है.
इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.7 की तगड़ी रेटिंग मिली है. जिसे इतना तो कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म एक और नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है. यहां तक कि ये फिल्म सैयारा को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर लगातार दे रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़