Advertisement
trendingPhotos2862532
photoDetails1hindi

2 घंटा 28 मिनट की वो तगड़ी फिल्म, आते ही खत्म कर दिया था बॉक्स ऑफिस का सूखा, ना कभी देखी ना सुनी ऐसी कहानी, बना दी थी सबकी चटनी

2022 Biggest Hit Film: अगर आप एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको एक ऐसी कहानी में ले जाएगी जिसे कुछ सीन देखकर आपको कलेजा सिहर जाएगा. इस फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म की कास्ट सभी ने लोगों की बल्ले बल्ले करा दी थी. 

 

कौन सी है मूवी?

1/6
कौन सी है मूवी?

2 घंटा 28 मिनट की 'कांतारा' फिल्म को जिस जिसने देखा उसके मुंह से बस तारीफ ही निकली. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के सीन और एक-एक डायलॉग को कुछ इस तरह से फिल्म में दिखाया गया है कि इसे देखने के बाद लोगों का कलेजा ही कांप गया.

फिल्म ने रचा इतिहास

2/6
फिल्म ने रचा इतिहास

खास बात है इस फिल्म के लीड एक्टर ने ही फिल्म का निर्देशन किया और फिल्म की कहानी भी खुद ही लिखी. इस एक्टर का नाम ऋषभ शेट्टी है. 2022 में आई इस फिल्म में दिखाया गया है कि दैव लोगों की सुख और शांति के बदले स्थानीय आदिवासी से उनकी जमीन मांगता है. 

सीट से चिपके रहेंगे आप

3/6
सीट से चिपके रहेंगे आप

आदिवासी लोग राजा को चेतावनी देते हैं कि अपने वचन से हटना दैव के गुस्से को भड़का सकता है. लेकिन वो नहीं मानता. इसके बाद कहानी में एक से बाद एक ट्विस्ट आते हैं जो आपको फिल्म देखने के लिए सीट पर चिपकाए रखेंगे.

 

ना देखी ना सुनी ऐसी कहानी

4/6
ना देखी ना सुनी ऐसी कहानी

इस फिल्म ने साल 2022 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस मूवी का बजट 16 करोड़ था और इसने कलेक्शन करीबन 400 करोड़ किया. इस तरह से कांतारा ने उस वक्त कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.  

मुनाफा 1814 फीसदी

5/6
मुनाफा 1814 फीसदी

ये फिल्म कर्नाटका में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं. इसके अलावा  कर्नाटका में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन,मैसिव प्रॉफिक 1814.50% का मुनाफा, कई भाषाओं में मजबूत प्रॉफिट, रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूअरशिप जैसे 4 रिकॉर्ड इसके नाम है.

रेटिंग 8.2

6/6
रेटिंग 8.2

इस फिल्म की आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग है.इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. खास बात है कि इसी फिल्म का दूसरा पार्ट 'कांतारा चैप्टर 1' भी आने वाला है. जिसे लेकर काफी बज बना हुआ है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;