Flop Film Hit on OTT: अगर आपका कुछ हटके देखने का मन है तो ओटीटी पर आई इस नई फिल्म को देख सकते हैं. इस फिल्म ने थिएटर में आते ही मेकर्स का कबाड़ा निकाल दिया था लेकिन, ओटीटी पर आते ही बवाल मचा रही है.
2 घंटा 10 मिनट की इस फिल्म का नाम 'ओहो एनथन बेबी' है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसमें जेन जी का रोमांस दिखाया गया है. इस रोमांटिक फिल्म को सबसे पहले थिएटर में उतारा गया था. जिसके बाद इस फिल्म ने मेकर्स को कंगाल बना दिया. इस फिल्म का डायरेक्शन कृष्णकुमार रमाकुमार ने किया है.
इस मूवी में विष्णु विशाल और मिथिला पारकर लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी एक बिखराव वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता अश्विन की है. जो सिनेमाई रोमांस को अपना आदर्श मानता है. एक दिन उसकी मुलाकात मीरा नाम की लड़की से होती है. मीरा एक डॉक्टर है और उसने अपने इमोशंस है. अश्विन को ऐसा लगता है कि मीरा के रूप में उसने एक आदर्श साथी मिल गया है.
लेकिन, दोनों का ब्रेकअप हो जाता है. इस ब्रेकअप के ऊपर अश्विन एक कहानी लिखता है. लेकिन, कहानी का अंत कैसा हो इसे लेकर वो सोच में डूबा हुआ है. इसके बाद फिल्म में ऐसा ट्विस्ट आता है जिसे देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.
ये फिल्म 11 जुलाई, 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस तमिल रोमांटिक ड्रामा से लोगों को बहुत उम्मीद थी, लेकिन फिल्मों में आते ही इसने दम तोड़ दिया. 'ओहो एनथन बेबी' फिल्म का बजट 2.5 करोड़ था. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 0.77 करोड़ किया. लिहाजा, फिल्म ने मेकर्स को 1.73 करोड़ का चूना लगा दिया.
इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर 8 अगस्त को उतारा गया. जिसके महज 4 दिन के अंदर ये फिल्म ओटीटी पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई. इस फिल्म का साल 2025 में आई बाकी फिल्मों के कंपेरिजन में इतना खराब प्रदर्शन थिएटर में रहा कि ये इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कहलाई. बावजूद इसके ये ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़