Advertisement
trendingPhotos2799033
photoDetails1hindi

छत पर रखी टंकी से आ रहा है खौलता पानी, तो अपनाएं ये 3 उपाय, हमेशा रहेगा ठंडा

Hot Water in Tank: गर्मियों के समय हम सभी के घरों में टंकी का पानी काफी गर्म आता है, जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होता है. लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में इसके उपाय के बारे में बताएंगे…

गर्मी

1/6
गर्मी

गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज तपिश के कारण टंकी में रखा पानी काफी गर्म हो जाता है. इतना ही नहीं तेज धूप से हमारे घर की छते भी काफी गर्म हो जाती है. बता दें कि इन दिनों कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जिससे लोग काफी परेशान है. हालांकि की आज की इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे की टंकी के गर्म पानी को कैसे नॉर्मल कर सकते हैं.

 

प्लास्टिक

2/6
प्लास्टिक

अगर आपके घर में भी प्लास्टिक की टंकी है तो आपने महसूस किया होगा की सुबह के वक्त नल का पानी काफी गर्म आता है. हालांकि आज हम आपको 3 ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपके टंकी का पानी गर्म नहीं हो पाएगा आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में…

 

पानी

3/6
पानी

अगर आपके भी घर में पानी की टंकी तेज धूप में रखी रहती है, जिस कारण पानी गर्म हो जाता है तो आप छत पर शेड लगवा सकते है या फिर टीन का कवर पानी की टंकी पर लगा सकते हैं जिससे टंकी का पानी गर्म नहीं होता है.

 

टंकी

4/6
टंकी

गर्मियों के समय में टंकी का पानी तेज गर्म हो जाता है तो आप इससे बचने के लिए आप टंकी को सफेद पेंट कर सकते हैं. आपको बता दें कि पानी की टंकी पर सफेद पेंट करने से पानी का तापमान लगभग 4-5 डिग्री तक कम हो सकता है.

 

धूप

5/6
धूप

अगर आपके छप पर जगह है तो आप पानी की टंकी का लोकेशन भी बदल सकते हैं. आप टंकी वहां रखे जहा धूप कम आती हो या फिर सीधी धूप उस जगह पर नहीं आती हो. दरअसल एसी जगहों पर पानी की टंकी रखने पर पानी कम गर्म होगा.

 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;