मानसून का मौसम एक अलग ही जादू लेकर आता है – हरियाली, ठंडी हवाएं और बारिश की रिमझिम फुहारें. इस मौसम में भारत की कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो अपनी खूबसूरती और सुकून से दिल जीत लेती हैं. अगर आप भी बारिश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 8 जगहें आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
चेरापूंजी और मावसिनराम जैसी जगहों पर दुनिया की सबसे ज़्यादा बारिश होती है. पहाड़ों से गिरते झरने, बादलों से ढकी घाटियां और शांत वातावरण मन को बेहद सुकून देता है.
बारिश के दौरान कोडाईकनाल बादलों में लिपटी एक फैरी-टेल जैसी लगता है. झीलें, झरने और घने जंगल मानसून में यहां की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं.
"भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाने वाला कूर्ग मानसून में और भी हरा-भरा हो जाता है. कॉफी के बागान, बादलों से घिरे पहाड़ और शांत वातावरण यहां का आकर्षण हैं.
मुंबई और पुणे के पास स्थित यह हिल स्टेशन बारिश में झरनों, हरियाली और बादलों से भर जाता है. ट्रैकिंग और वीकेंड गेटअवे के लिए यह बेहतरीन जगह है.
कमर्शियल टूरिज्म से दूर यह शांत जगह मानसून में प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बन जाती है. चाय बागानों और गीले जंगलों की महक बरसात में और गहराई लेती है.
दार्जिलिंग मॉनसून में चाय बागानों की खूशबू, बादलों में छुपी पहाड़ियां और ठंडी हवा के साथ एक रूमानी अहसास देता है.
हरियाली, पहाड़ और चाय के बागान जब मॉनसून की बारिश से भीगते हैं, तो मुनार एक स्वप्नलोक जैसा नजर आता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़