Advertisement
trendingPhotos2861655
photoDetails1hindi

आंखों पर चश्मा, सामने का टूटा दांत और चेहरे की ये मुस्कुराहट, पहचाना इस बच्ची को? टीचर से बनीं टॉप एक्ट्रेस, सलमान के कहने पर बदला था नाम

Bollywood Top Actress: आज हम आपको बॉलीवुड की उस हसीना के बारे में बताएंगे जिसकी मासूमियत और मुस्कुराहट हर किसी का दिल जीत लेती है. खास बात है इनके परिवार का कोई भी ऐसा नहीं है जिसका फिल्मी दुनियो से कोई कनेक्शन हो. इनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां टीचर. इस हसीना के चाहने वाले तो कई है, लेकिन इनका दिल बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के लिए धड़का जिसकी दीवानी कई लड़कियां थीं.

 

कौन है ये हसीना?

1/8
कौन है ये हसीना?

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं. इन्होंनेअपने दम पर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और आज टॉप एक्ट्रेसेस में इनकी गिनती होती है. कियारा के मन में एक्ट्रेस बनने का पहली बार ख्याल 12वीं क्लास में आया था. एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा अपनी मां के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं.

बचपन से बनना चाहती थी एक्ट्रेस

2/8
बचपन से बनना चाहती थी एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं. इन्होंनेअपने दम पर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और आज टॉप एक्ट्रेसेस में इनकी गिनती होती है. कियारा के मन में एक्ट्रेस बनने का पहली बार ख्याल 12वीं क्लास में आया था. एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा अपनी मां के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं.

सलमान के कहने पर बदला नाम

3/8
सलमान के कहने पर बदला नाम

कम ही लोग जानते हैं कि कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. कियारा ने सलमान खान की सलाह पर 'फगली' से पहले अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया, जो प्रियंका चोपड़ा के किरदार 'अंजना अंजनी' से प्रेरित था. कियारा का जन्म 31 जुलाई 1991 को मुंबई में हुआ. उनके पिता जगदीप आडवाणी एक सक्सेफुल बिजनेसमैन हैं, जबकि मां जेनेवीव जाफरी एक टीचर रही हैं.

पढ़ाई में थी अव्वल

4/8
पढ़ाई में थी अव्वल

कियारा का बचपन मुंबई में बीता,जहां उन्होंने कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और बाद में जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई में अव्वल कियारा ने 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. लेकिन, उनका दिल हमेशा से सिल्वर स्क्रीन को पसंद करता था.

ऐसे शुरू किया करियर

5/8
ऐसे शुरू किया करियर

कियारा ने एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा' शो में बताया था कि जब वह 12वीं क्लास में थी तो उन्होंने साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' देखी थी, जिसने उनकी लाइफ को बदल दिया. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपने पिता से एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर की. पहले तो पिता को यह बात अटपटी लगी, लेकिन कियारा के पैशन को देखते हुए उन्होंने बेटी को सपनों के पीछे जाने की इजाजत दे दी. यहीं से कियारा का बॉलीवुड सफर शुरू हुआ.

कबीर सिंह ने चमकाई किस्मत

6/8
कबीर सिंह ने चमकाई किस्मत

कियारा ने साल 2014 में फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. उन्हें असली पहचान साल 2016 में 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से मिली, जहां उन्होंने धोनी की पत्नी 'साक्षी' का किरदार निभाया. इसके बाद साल 2018 में नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज' में उनकी बोल्ड परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा. फिर तो कियारा की एक्टिंग की चमक दिन-ब-दिन बढ़ती गई और साल 2019 में 'कबीर सिंह' में 'प्रीति' के किरदार ने कियारा को रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उनकी सादगी भरी अदायगी ने दर्शकों का दिल जीता था.

आने वाली फिल्में

7/8
आने वाली फिल्में

इसके बाद कियारा ने 'गुड न्यूज', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग दिखाई. बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कियारा हिट रही हैं. वह 'भारत अने नेनु' और 'गेम चेंजर' जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्में 'वॉर 2' और 'डॉन 3' हैं.

बनीं मां

8/8
बनीं मां

कियारा की पर्सनल लाइफ भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह सुर्खियों में रही है. साल 2020 में 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. लंबे समय तक डेटिंग के बाद 7 फरवरी 2023 को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में रॉयल अंदाज में शादी की. 15 जुलाई 2025 को कियारा ने बेटी को जन्म दिया.(इनपुट-एजेंसी)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;