लिवर खराब होने का ये सबसे बड़ा लक्षण है. लिवर में खराबी आने पर चेहरा और आंख पीला पड़ने लगता है. यह तब होता है, जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता. इस स्थिति को पीलिया भी कहा जाता है.
लिवर खराब होने पर आंखों के नीचे काले धब्बे नजर आ सकते हैं. दरअसल लिवर खराब होने पर शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते, जिससे थकान और आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं.
लिवर की खराबी के कारण चेहरे पर धब्बे नजर आने लगते हैं. लिवर खराब होने पर यह फैटी लिवर का रूप ले लेता है, जिससे चेहरे पर लालिमा या धब्बे हो सकते हैं.
कई बार लिवर खराब होने से चेहरे पर सूजन आ जाती है. यह भी लिवर खराब होने का इशारा करता है. लिवर की बीमारी के कारण चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों में सूजन आ सकती है.
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़