Monsoon Tourist Places near Delhi: मॉनसून का सीजन चल रहा है. रिमझिम बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच हर किसी का मन करता है कि 2 दिन की छुट्टी लेकर कहीं प्रकृति के सानिध्य में घूम आया जाए. अगर आप भी ऐसा ही फील कर रहे हैं तो अपने अरमानों को मत मारिये. आज हम आपको दिल्ली के आसपास घूमने के लिए 5 शानदार स्थानों के बारे में बता रहे हैं.
सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य की दिल्ली से दूरी महज 50 किमी है. मॉनसून में यह अभयारण्य पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा है. बारिश के बाद यहां 300 से अधिक पक्षी प्रजातियां देखी जा सकती हैं. यहां की हरियाली मन को असीम शांति प्रदान करती है.
खासियत: यहां पर आप बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी कर सकते हैं. साथ ही पगडंडियों पर चलकर प्रकृति की सैर का भी मजा ले सकते हैं. यह दिल्ली से नजदीक होने के कारण वीकेंड ट्रिप के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.
इस स्थान की दिल्ली से दूरी करीब 130 किमी है. यहां पर नीमराणा का किला बना है, जो अब एक हेरिटेज होटल है. मॉनसून में यह जगह अपनी भव्य वास्तुकला और आसपास की हरियाली के साथ बेहद आकर्षक हो जाती है. यह स्थल इतिहास और प्रकृति का शानदार मिश्रण है.
खासियत: आप यहां आकर किले का दौरा कर सकते हैं. जिपलाइनिंग का मजा ले सकते हैं और पास की बावड़ियों की सैर को जा सकते हैं. मॉनसून में यहां की हरियाली और शांत माहौल मन मोह लेता है.
मथुरा-वृंदावन की दिल्ली से दूरी लगभग 180 किमी है. यह दिल्ली-एनसीआर वासियों का फेवरिट डेस्टिनेशन है. मॉनसून में वृंदावन के तुलसी वनों की हरियाली और मंदिरों का आध्यात्मिक माहौल आंखों को लुभाने वाला होता है. यहां पर बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और यमुना नदी का किनारा मॉनसून में और भव्य हो जाता है.
खासियत: आप यहां पर आकर यमुना में नौका विहार, विश्राम घाट पर आरती और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शनो को जा सकते हैं.
ऋषिकेश की दिल्ली से दूरी करीब 240 किमी है. मॉनसून में ऋषिकेश की हरियाली, गंगा नदी का तेज प्रवाह और आध्यात्मिक माहौल इसे खास बनाते हैं. लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट और नीलकंठ मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं. मॉनसून में गंगा की आरती और आसपास के झरने देखने लायक होते हैं.
खासियत: रिवर राफ्टिंग, योग और ध्यान के लिए आश्रम और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.
मोरनी हिल्स की दिल्ली से दूरी लगभग 260 किमी है. यह हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन है और मॉनसून में हरियाली और झरनों से भर जाता है. शांत और कम भीड़भाड़ वाला स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श है.
खासियत: आप यहां ट्रेकिंग कर सकते हैं, टिक्कर ताल झील घूम सकते हैं और कई प्रकार के पक्षी देख सकते हैं. मॉनसून में यहां का सुहावना मौसम और प्राकृतिक नजारे आकर्षित करते हैं.
मॉनसून में यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें, क्योंकि कुछ पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन का खतरा हो सकता है. बारिश से बचने के लिए रेनकोट, छाता और उपयुक्त जूते साथ रखें. इन स्थानों पर मॉनसून के दौरान कम भीड़ होती है, जिससे आप शांति से घूम सकते हैं. इन जगहों पर मॉनसून की बारिश प्राकृतिक सुंदरता को और निखार देती है, जिससे आपका अनुभव यादगार बन सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़