Advertisement
trendingPhotos2859266
photoDetails1hindi

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का आ गया सबसे गजब तरीका, 5 Steps से आ जाएंगे सामने

how to read deleted WhatsApp Messages: WhatsApp पर कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला कोई मैसेज भेजता है और कुछ ही सेकेंड में उसे डिलीट कर देता है. ऐसे में दिमाग में यही सवाल आता है – आखिर उसने क्या भेजा था? अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ आसान और भरोसेमंद तरीकों से आप डिलीट हुआ मैसेज पढ़ सकते हैं, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के. यहां हम आपके लिए लाए हैं पांच बेहद आसान और सेफ तरीके जो आपको ये “डिलीट किया हुआ” राज जानने में मदद करेंगे.

 

Android यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन हिस्ट्री एक छिपा खजाना

1/5
Android यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन हिस्ट्री एक छिपा खजाना

अगर आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और मैसेज डिलीट होने से पहले आपकी स्क्रीन पर आया था, तो उसे नोटिफिकेशन हिस्ट्री में देखा जा सकता है. यह ऑप्शन कुछ चुनिंदा फोनों में ही काम करता है लेकिन अगर आपके फोन में यह फीचर पहले से ऑन था, तो डिलीट हुए मैसेज की झलक अब भी वहां मिल सकती है. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी बाहरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती.

WhatsApp बैकअप से मिल सकता है पुराना चैट रिकॉर्ड

2/5
WhatsApp बैकअप से मिल सकता है पुराना चैट रिकॉर्ड

WhatsApp में एक इनबिल्ट बैकअप सिस्टम होता है जो आपके चैट्स को रोजाना सेव करता है, अगर आपने इसे ऑन किया हुआ है. अगर कोई मैसेज बैकअप के बाद डिलीट हुआ है, तो आप WhatsApp को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल कर सकते हैं. इंस्टॉलेशन के दौरान पुराने बैकअप को रिस्टोर करने का विकल्प आता है. इस तरह डिलीट हुआ मैसेज दोबारा दिखाई दे सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रोसेस से नए मैसेज खो सकते हैं.

भविष्य की सुरक्षा के लिए रोजाना बैकअप चालू कर लें

3/5
भविष्य की सुरक्षा के लिए रोजाना बैकअप चालू कर लें

अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में कोई डिलीट किया हुआ मैसेज मिस न हो, तो अभी से WhatsApp की सेटिंग में जाकर डेली बैकअप चालू कर लें. इससे हर दिन की चैट्स सेव हो जाएंगी और अगर कभी कोई मैसेज डिलीट हो भी जाए तो आप उसे बैकअप से रिस्टोर करके दोबारा पढ़ सकते हैं. ये तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी चैट्स को लेकर सतर्क रहते हैं.

सीधा पूछना ही सबसे ईमानदार तरीका हो सकता है

4/5
सीधा पूछना ही सबसे ईमानदार तरीका हो सकता है

कई बार जब कोई मैसेज डिलीट हो जाता है, तो हम शक करने लगते हैं या परेशान हो जाते हैं. लेकिन हो सकता है कि सामने वाले ने वो मैसेज गलती से भेजा हो या किसी अन्य कारण से हटाया हो. ऐसे में सीधे उस व्यक्ति से पूछ लेना ही सबसे आसान और स्पष्ट तरीका हो सकता है. कभी-कभी सामान्य बातचीत ही उन जवाबों तक ले जाती है जो किसी ट्रिक से नहीं मिलते.

थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें, वरना खतरे में आ सकते हैं आप

5/5
थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें, वरना खतरे में आ सकते हैं आप

इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप्स मिलते हैं जो दावा करते हैं कि वो डिलीटेड WhatsApp मैसेज दिखा सकते हैं. लेकिन ये ऐप्स आपकी निजी जानकारी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. ये ऐप्स कई बार फोन की परमिशन मांगते हैं, नोटिफिकेशन और फाइल एक्सेस लेते हैं और डाटा लीक का खतरा बढ़ाते हैं. WhatsApp भी इन्हें सपोर्ट नहीं करता. इसलिए बेहतर यही है कि आप ऊपर बताए गए सेफ और भरोसेमंद तरीकों का ही इस्तेमाल करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;