Guess This Actor: बीते 56 साल से अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ना केवल खुद को साबित किया बल्कि इतना नाम कमाया कि आज हर रविवार को इनके घर के बाहर एक झलक देखने की भीड़ रोजाना लगती है. लेकिन, आज हम आपको बॉलीवुड के उस सितारे के बारे में बताएंगे जो कभी अमिताभ बच्चन से ज्यादा सफल हुआ करता था.
ये सितारा अब 75 साल का हो गया है और फिल्मों में कम ही नजर आता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पहले 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती की. इनकी पॉपुलैरिटी फैंस के बीच इतनी ज्यादा थी कि लोग काफी दीवाने रहते थे और वही प्यार उनकी फिल्मों को भी देते थे. इस बारे में रूपबानी सिनेमा हॉल के विशेक चौहान ने खुलकर बात की. ये बिहार के इस सिनेमा हॉल के मालिक है. इन्होंने बताया एक वक्त ऐसा था कि बिहार में एक्टर की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी.
एक पॉडकास्ट में इन्होंने कहा कि मिथुन का जलवा ऐसा था कि सिंगल स्क्रीन थिएटर का बिजनेस उनकी फिल्में संभाल लिया करती थीं. मिथुन लीजेंड है ये मैटर नहीं करता कि कोई उनके और उनके करियर को लेकर क्या कहता है. लेकिन इतना जरूर है कि एक वक्त ऐसा था कि वो महीने में दो धमाकेदार फिल्में दे दिया करते थे.
उस वक्त इन्होंने काफी सारी फिल्में की वो भी तब जब ऊंटी में उनके समानांतर उद्योग था. राज बब्बर प्राइम प्रोड्यूसर थे. मिथुन की जो भी फिल्में ओपन होती थी वो 100 फीसदी ऑक्यूपेसी के साथ होती थी. हम लोगों को तब पचता होता था कि ये वीकेंड जबरदस्त जाने वाला है.
उनके एक्शन सीक्वेंस आइकॉनिक बन गए थे. फिल्में जैसे कि 'चीता', 'रावण राज', 'सन्यासी मेरा नाम','जबरीला' और 'हिटलर' सभी सुपरहिट मूवीज थीं. मुझे याद है कि एक बाक मर्द फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही थी. जिसके बाद अगली फिल्म मिथुन की थी. लेकिन जो पोस्टर लगे हुए थे आने वाली फिल्मों के उसमें से दो मिथुन की फिल्में थीं. उस लक्त जब तक भोजपुरी इंडस्ट्री में बूम नहीं आया था, तब तक मिथुन बिहार में सिंगल स्क्रीन थिएटर के लिए वो सपोर्ट सिस्टम थे.
मिथुन की फिल्म कम बजट में बनती थी क्वालिटी हाई रहती थी. उनका बिजनेस कॉन्सेप्ट एक दम क्लियर था. वो एक दिन का 1 लाख रुपये चार्ज करते थे. उनकी सिर्फ एक ही कंडीशन होती थी कि फिल्म ऊंटी में शूट करनी होगी. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट उनके ऊंटी वाले मोनार्क होटल में स्टे करकी थी. जब तक उन्हें फी मिलती रहेगी वो शूट के लिए कभी भी तैयार रहते थे.
इसी पॉडकास्ट में विशाक ने कहा कहा एक वक्त तो ऐसा था कि मिथुन अमिताभ बच्चन से ज्यादा सफल अभिनेता थे. एक बार तो कोरियोग्राफर ने मिथुन का शॉट तब तक ओके नहीं किया जब तक डांस के दौरान उनका एक हाथ गलत डायरेक्शन में जाता रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़