सिनेमा की प्रेम कहानियां सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी उतनी ही दिलचस्प होती हैं. फिल्मों में हीरो-हीरोइन की लव स्टोरी कभी आंसू लाती है तो कभी मुस्कान के साथ खत्म होती है. लेकिन, बॉलीवुड सितारों की असल जिंदगी की कहानियां भी किसी फिल्म से कम नहीं होतीं. इनमें प्यार, झगड़े, सस्पेंस और जबरदस्त क्लाइमेक्स सब कुछ होता है.
आपने एक्टर-एक्ट्रेस, डायरेक्टर-एक्ट्रेस या कोरियोग्राफर-डायरेक्टर की प्रेम कहानियां तो सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जो राखी के रिश्ते से शुरू हुई और पति-पत्नी के रिश्ते में बदल गई.यह कहानी है श्रीदेवी और बोनी कपूर की. श्रीदेवी, बॉलीवुड की सुपरस्टार, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों दिल जीते, और बोनी कपूर, एक बड़े प्रोड्यूसर, जिन्होंने कई हिट फिल्में दीं.
बोनी कपूर की पहली पत्नी का नाम मोना कपूर हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. लेकिन वह श्रीदेवी की बहुत अच्छी दोस्त थीं. इसी वजह से एक बार मोना ने श्रीदेवी को अपने घर में रहने के लिए जगह भी दी थी. उन दिनों श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती को डेट कर रही थीं और बोनी कपूर भी मोना के साथ काफी खुश थे. हालांकि, मिथुन को श्रीदेवी और बोनी कपूर पर थोड़ा शक था. इसी वजह से श्रीदेवी ने मिथुन को अपने का यकीन दिलाने के लिए बोनी कपूर को राखी बांध दी थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती भी पहले से शादीशुदा थे, उन्होंने जब श्रीदेवी के लिए पत्नी को छोड़ने से मना किया तो उन्होंने बोनी कपूर के साथ शादी कर ली. बोनी ने श्रीदेवी को डेट करना शुरू किया तब उनकी शादी मोना सूरी से हुई थी.
उसी के बारे में बात करते हुए बोनी ने कहा, 'मैं अपनी पत्नी, अर्जुन की मां, मोना के साथ बहुत ईमानदार था. वह अच्छी तरह से जानती थीं कि श्रीदेवी के लिए मेरी फीलिंग्स क्या थीं. असल में हमारी शादी से बहुत पहले से ही श्रीदेवी घर में रहती थीं. उन्हें लेकर ऐसी कई चीजें थीं जो मैंने एक कदम आगे बढ़कर कीं.'
बताया जाता है कि बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी से शादी की थी तब वह प्रेग्नेंट थीं. बोनी कपूर और श्रीदेवी की साल 1996 में शादी हुई और साल 1997 में जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़