90s Top Actress Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित काफी लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. उनकी अदाओं पर फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी फिदा रहते हैं. 41 सालों से माधुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. किसी ने उनकी एक्टिंग को सराहा तो कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. कुछ फैंस और सेलेब्स हसीना के डांस के मुरीद हो गए. आज हम आपको 59 साल के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो माधुरी दीक्षित की एक चीज पर फिदा हो गए थे और जमकर तारीफ की थी.
90s Top Actress Madhuri Dixit: बॉलीवुड इंडस्ट्री में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर हसीना माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से घर-घर में खास पहचान बनाई है. माधुरी बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बेहतरीन हसीनाओं में से एक हैं. उनकी एक्टिंग, अदाएं और डांस का हर कोई दीवाना है, चाहे उनके फैंस हों या इंडस्ट्री के बड़े से बड़े सुपरस्टार. 58 साल की उम्र में भी हसीना काफी फिट और खूबसूरत हैं.
माधुरी दीक्षित के डांस के तो आप भी फैन होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो माधुरी दीक्षित के डांस पर फिदा हो गए थे. दरअसल, ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान हैं. शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था.
शाहरुख खान ने माधुरी दीक्षित के डांस की एक बार तारीफ की थी. एक बार शाहरुख खान और माधुरी एक बातचीत में शामिल हुए थे, तब शाहरुख खान ने कुछ हसीनाओं के नाम के कार्ड को लेकर माधुरी को दिखाया था. एक्टर ने कहा था कि 'आपको उनका कोई डायलॉग, कोई अदा, कुछ ऐसा करना है कि मैं पहचान जाऊं कि ये कौन है?'
सबसे पहले शाहरुख खान ने कटरीना कैफ के नाम का कार्ड निकाला था. जिसके बाद माधुरी ने बैठे-बैठे ही कटरीना के गाने 'शीला की जवानी' के अंदाज में डांस किया था. माधुरी के डांस को देख शाहरुख उन्हें देखते ही रह गए थे और खूब एन्जॉय कर रहे थे. जिसके बाद एक्टर ने माधुरी की जमकर तारीफ की और कहा 'मैं फिर से मंत्रमुग्ध हो गया हूं, सिर्फ माधुरी को डांस करते हुए देखकर.' जिसके बाद माधुरी ने कहा कि 'प्लीज गेस कीजिए.' फिर शाहरुख ने कटरीना का नाम लिया था.
बता दें कि माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शाहरुख-माधुरी एक साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर 'दिल तो पागल है', 'कोयला', ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और 'देवदास' जैसी फिल्मों में काम किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़