Indian Premier League: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आईपीएल 2025 का समापन निराशाजनक रहा. डिफेंडिंग चैंपियन को उसके आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रन से हरा दिया. प्रतिष्ठित नामों से भरी टीम के बावजूद प्लेऑफ से बाहर रहना पड़ा. सनराइजर्स ने तो 278 रन कूट दिए. जवाब में टीम 168 रनों पर ढेर हो गई. सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फ्रैंचाइजी को अब कठिन निर्णय लेने होंगे. कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. अब कोलकाता अगले सीजन की योजना बना रहा है. हम ऐसे सात खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जिन्हें टीम अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है.
वेंकटेश अय्यर को रिटेन के फैसले को लेकर कोलकाता की आलोचना शुरू से ही हुई. उन्हें फ्रैंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वह बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हैं. यहां तक कि उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अहम मैच से भी बाहर कर दिया गया था. वेंकटेश ने 11 मैचों में 142 रन बनाए. उनका औसत 20.29 और स्ट्राइक रेट 139.21 का रहा. उन्होंने इस सीजन में गेंदबाजी नहीं की.
एक समय आंद्रे रसेल का नाम ही विरोधियों में डर पैदा करता था, लेकिन वह दिन अब चले गए हैं. उन्होंने पूरे सीजन में केवल 167 रन बनाए और 8 विकेट लिए. KKR उम्मीद करती रही कि वह बल्ले से तूफान मचाएंगे, लेकिन वह तूफान आया नहीं. उन्हें फ्रैंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वह अगले सीजन तक 38 साल के हो जाएंगे. उम्र और फॉर्म दोनों ही उनके साथ नहीं है. ऐसे में कोलकाता को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश होगी.
कोलकाता ने ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को बड़ी उम्मीदों से खरीदा था. वह उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार नाबाद 97 रन की पारी को छोड़कर वह पूरी तरह फेल रहे. वह 8 मैचों से सिर्फ 152 रन बना पाए. उन्हें कोलकाता ने मेगा ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
6.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए एनरिच नॉर्खिया से खतरनाक बॉलिंग की उम्मीद थी. पूरे सीजन में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी. यहां तक कि उन्हें अधिकतर मैचों में बाहर भी बैठाना पड़ा. 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने 2 मैच में सिर्फ 1 विकेट लिए.
कोलकाता ने स्पेंसर जॉनसन को 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने चार मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. वह सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए. उनकी उपस्थिति ने न तो गेंदबाजी को मजबूत किया और न ही कोई गहराई दी. अब कोलकाता उन्हें टीम से बाहर निकालकर किसी दूसरे गेंदबाज को टीम में लाने पर विचार कर सकती है.
मोईन अली भी कोलकाता के लिए ज्यादातर फ्लॉप रहे हैं. हालांकि उन्होंने गेंद से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह पहले की तरह प्रभावी नहीं रहे. मोईन अली ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए. उन्हें कोलकाता ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. वह सीजन में बल्ले से सिर्फ 5 रन ही बना पाए.
कोलकाता के सबसे पुराने खिलाड़ियों में एक मनीष पांडे के भी सुनहरे दिन समाप्त हो चुके हैं. टीम ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था. मनीष को लगातार मौके नहीं मिले. उन्हें 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. मनीष ने 3 मैच में 92 रन बनाए. उन्होंने 46 की औसत और 141.53 की औसत से रन बनाए. वह 35 साल के हो चुके हैं और कोलकाता भविष्य के लिए टीम तैयारी करेगी तो उन्हें बाहर कर सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़