Guru Transit 2025: साल 2025 में गुरु गोचर करने के बाद अतिचारी भी हो गए हैं. गुरु 8 साल अतिचारी रहेंगे और इसी साल एक बार फिर से गोचर करेंगे. अतिचारी गुरु का अगला गोचर 3 राशि वालों के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होगा.
Atichari Guru Gochar 2025: गुरु ग्रह साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करने के बाद गुरु अतिचारी भी हो गए हैं. अतिचारी गुरु तेज गति से राशि परिवर्तन करते हैं.
अब अतिचारी गुरु अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे. दिवाली से पहले 18 अक्टूबर को गुरु गोचर करके कर्क में आएंगे. गुरु का उच्च राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगा.
इस साल 18 अक्टूबर 2025 को ही धनतेरस है और इसी दिन अतिचारी गुरु का अपनी उच्च राशि कर्क में जाना 3 राशि वालों को बंपर लाभ देगा. यूं कहें कि दिवाली से पहले ही खूब धन पा सकते हैं.
तुला राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति का अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करना बेहद शुभ साबित होगा. ये जातक खूब धन-दौलत पाएंगे. साथ ही करियर-कारोबार में नया मुकाम हासिल करेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा.
गुरु का कर्क राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ देगा. आपको किस्मत का साथ मिलेगा. काम तेजी से बनेंगे. करियर में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक दायरा बढ़ेगा, आपकी लोकप्रियता में इजाफा होगा. धन बढ़ेगा.
मीन राशि वालों को अतिचारी गुरु का कर्क राशि में गोचर शुभ सूचना दे सकता है. अचानक धन लाभ होगा. तरक्की पाने का सुनहरा अवसर हाथ लग सकता है. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़