Advertisement
trendingPhotos2764567
photoDetails1hindi

हावड़ा के पास घूमने के लिए इन 5 हिल स्टेशनों की ट्रिप का बनाएं प्लान, गर्मियों में मिलेगा स्वर्ग जैसी खूबसूरती का एहसास

गर्मियों में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं. अगर आप इस मौसम में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो आपको पश्चिम बंगाल की ट्रिप करनी चाहिए. जहां आप हावड़ा घूम सकते हैं. वहीं हावड़ा से दूरी अधिक होने के बावजूद 5 हिल स्टेशन आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

1/6

पश्चिम बंगाल टूरिस्ट्स के लिए गर्मियों में घूमने का एक अच्छा ऑप्शन रहा है. जहां आपको कई बेहतरीन और आकर्षक दृश्य देखने को मिलते हैं. अगर आप गर्मियों में मौसम में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कई जबरदस्त और आकर्षक नजारों से भरपूर पश्चिम बंगाल का हावड़ा जरूर विजिट करना चाहिए. साथ ही आप हावड़ा से कुछ दूरी पर बसे हिल स्टेशनों की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं, जो दूर तो हैं, लेकिन नजारों की खूबसूरती देख आप दूरी भूल जाएंगे.

दार्जिलिंग हिल स्टेशन

2/6
दार्जिलिंग हिल स्टेशन

पहाड़ों की रानी' के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हिल स्टेशन अपनी नेचुरल ब्यूटी, चाय के बागानों और कंचनजंगा पर्वत के शानदार दृश्यों के लिए फेमस है. इस हिल स्टेशन पर टॉय ट्रेन की सवारी करना यादगार रहेगा. यहां आपको बतासिया लूप, घूम मठ, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क सहित कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज मिलेंगे. वहीं आपको यहां टॉय ट्रेन की सवारी, ट्रेकिंग, रोपवे की सवारी का भी अनुभव मिलेगा.

 

देओलो हिल

3/6
देओलो हिल

टूरिस्ट्स के लिए गर्मियों में घूमने का एक बेहतरीन विकल्प देओलो हिल भी है. यह हिल स्टेशन काफी शांत हिल स्टेशन है. इसके मनोरम दृश्य बहुत खास हैं. यह बौद्ध मठों, चर्चों और तिब्बती हस्तशिल्प के लिए फेमस है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के आपको अट्रैक्ट करेगा. यहां आपको प्रकृति की सैर के अलावा ट्रैकिंग का भी जबरदस्त मजा मिलेगा.

कुर्सेओंग हिल स्टेशन

4/6
कुर्सेओंग हिल स्टेशन

टूरिस्ट्स के हावड़ा के पास घूमने के लिए कुर्सेओंग हिल स्टेशन भी है. यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के चलते बहुत आकर्षित करता है. यह हिल स्टेशन चाय बागानों, हरे-भरे जंगलों और मंदिरों के लिए फेमस है. यहां आपको ईगल्स क्रैग के अद्भुत दृश्य मिलेंगे. साथ ही आपको यहां चाय के बागान और ट्रेकिंग का अनुभव मिलेगा.

मिरिक हिल स्टेशन

5/6
मिरिक हिल स्टेशन

टूरिस्ट्स के लिए हावड़ा के पास मिरिक हिल स्टेशन भी है. यह हिल स्टेशन बहुत जबरदस्त है. यहां के दृश्य जबरदस्त हैं. यहां का शांत वातावरण और सुरम्य झील बहुत आकर्षक है. आपको यहां सुमेंदु झील, पशुपति नगर, ऑरेंज ऑर्चर्ड जैसी जगहें मिलेंगी. यहां आपको झील में बोटिंग, झील के किनारे टहलना और आसपास के चाय बागानों की विजिट यादगार रहेगी.

पेडोंग हिल स्टेशन

6/6
पेडोंग हिल स्टेशन

हावड़ा के पास बसा पेडोंग हिल स्टेशन भी बहुत जबरदस्त है. इस हिल स्टेशन के दृश्य बहुत ही आकर्षक हैं. इस हिल स्टेशन से कंचनजंगा और सिनिओलचु पर्वत के शानदार दृश्य दिखाई देते हैं. यहां आपको सांगचेन दोर्जी मठ, डम्सांग किला और साइलेंट वैली विजिट करना चाहिए. इसके साथ ही आप यहां बर्ड वाचिंग, ट्रेकिंग और का भी अनुभव मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;