Advertisement
trendingPhotos2712748
photoDetails1hindi

Bizarre News : दुनिया की वो जगह, जहां जन्म और मृत्यु दोनों हैं गुनाह; जानें Svalbard की सच्चाई!

Bizarre News : दुनिया इतनी बड़ी है कि एक जगह बैठकर बाकी हिस्सों की अनोखी बातें समझना मुश्किल होता है. कई बार कुछ रोचक जानकारियाँ चौंका देती हैं, जैसे कुछ जगहों के अजीब नियम. आज हम एक ऐसे द्वीप की बात कर रहे हैं जहां जन्म और मृत्यु कानूनी रूप से मना हैं, फिर भी लोग वहां रहते हैं.

 

1/5

Bizarre News : दुनिया बहुत विशाल है और किसी एक जगह बैठकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दूसरे छोर पर क्या कुछ हो रहा होगा. कई बार जब कोई अजीब या रोचक जानकारी सामने आती है, तो लोग हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी अनोखी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न तो किसी बच्चे का जन्म कानूनी रूप से हो सकता है और न ही किसी की मौत, ये नियम इस द्वीप को रहन-सहन के लिहाज से थोड़ा असामान्य बना देते हैं, लेकिन फिर भी यहां लोग रहते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

 

2/5

Svalbard अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, एक बार यहां पहुंचने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता. यह द्वीप नॉर्वे का हिस्सा है और आर्कटिक महासागर में स्थित है. खास बात यह है कि यहां आने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि, यहां रहने के लिए कुछ कड़े कानूनों का पालन करना अनिवार्य है. इस जगह की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां पर बच्चों का जन्म लेना और लोगों का मरना गैरकानूनी माना जाता है, जो इसे दुनिया की सबसे अनोखी जगहों में से एक बना देता है.

 

3/5

असल में Svalbard में ठंड इतनी ज्यादा होती है, कि यहां अगर कोई इंसान मर जाए तो उसका शरीर सड़-गल नहीं पाता. शरीर वर्षों तक वैसा का वैसा सुरक्षित बना रहता है, जिससे अगर वह व्यक्ति किसी संक्रामक बीमारी से मरा हो, तो उसके वायरस सालों बाद भी जिंदा रह सकते हैं. इससे वहां रहने वाले बाकी लोगों में बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. 

 

4/5

इसी वजह से प्रशासन ने यहां मृत्यु पर पाबंदी लगा रखी है. अगर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो या मौत के करीब हो, तो उसे हेलीकॉप्टर से नॉर्वे के मुख्य इलाके में भेज दिया जाता है, जहां उसकी मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया जाता है.

 

5/5

Svalbard में बच्चों को जन्म देने की भी इजाजत नहीं है. अगर कोई महिला गर्भवती होती है, तो उसे डिलीवरी से पहले इस द्वीप को छोड़ना होता है. इसकी वजह यह है कि यहां का एकमात्र अस्पताल बहुत छोटा है और उसमें प्रसव से जुड़ी जरूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं. इसलिए, जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, गर्भवती महिलाओं को नॉर्वे के किसी अन्य शहर में जाकर बच्चे को जन्म देना होता है..... Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;