बिलकुल. सुनने में ये डील बहुत बढ़िया लगती है, लेकिन मरम्मत का खर्च लाखों में हो सकता है. साथ ही, वहां जाकर रहने और तीन साल तक रुकने की शर्त भी बहुतों को मुश्किल लग सकती है. फिर भी, जो लोग लंबी सोच और स्थायीत्व के साथ निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए ये एक खास मौका हो सकता है.
जी हां, यूरोप के कई छोटे शहरों में जनसंख्या की गिरावट रोकने के लिए ऐसी स्कीमें चलाई गई हैं. अंबर्ट भी उन्हीं में से एक है. इन योजनाओं का मकसद शहर में नई जिंदगी और आर्थिक गतिविधि लाना है.
नहीं. ये घर बहुत खराब स्थिति में हैं. छत से लेकर दीवार तक, बिजली की वायरिंग से लेकर पानी की पाइपिंग तक – सब कुछ ठीक कराना पड़ेगा. कई मामलों में मरम्मत का पूरा प्लान सरकार को देना होता है, जिसमें टाइमलाइन और खर्च का ब्यौरा होता है.
बिलकुल. घर खरीदने वाले को इसे रहने लायक बनाकर कम से कम 3 साल तक वहां रहना होगा. अगर कोई सिर्फ निवेश या किराए के मकसद से घर लेना चाहता है, तो उसे यह मौका नहीं मिलेगा. अगर कोई इस शर्त को पूरा नहीं करता, तो सरकार न केवल ग्रांट वापस ले सकती है बल्कि जुर्माना भी लगा सकती है.
अब फ्रांस के एक छोटे से शहर एम्बर्ट (Ambert) से एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां सिर्फ 1 यूरो (करीब ₹100) में घर बेचे जा रहे हैं. सुनने में ये ऑफर बहुत आकर्षक लगता है, लेकिन इसके साथ कुछ खास शर्तें भी जुड़ी हैं. अंबर्ट में कुछ घर 1 यूरो में बेचे जा रहे हैं, लेकिन ये स्कीम सिर्फ पहले बार घर खरीदने वालों के लिए है. अगर किसी के पास पहले से घर है या वह दूसरी बार खरीद रहा है, तो वह इस स्कीम के लिए योग्य नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़