Mehndi Design For Sawan: सावन का महीना शुरू होने वाला है. इसी के साथ त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है, जो दीपावली-छठ पूजा तक चलती है. ऐसे में अगर आप भी मेहंदी सीखकर कमाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जानें मेहंदी के लिए आपको कौन से कोर्स करने होंगे.
सवान के महीने महिलाएं ज्यादातर मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. ये त्योहार ही महिलाओं के सजने संवरने का होता है. ऐसे में अगर आप इस दौरान मेहंदी लगाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है.
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से मेहंदी के कोर्स कर सकते हैं. वहीं, अगर आप पहले से मेहंदी लगा रहे हैं, तो ये आपके लिए और भी अच्छा हो सकता है. मेहंदी कोर्स आप कम फीस के साथ आसानी से कर सकते हैं. ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म हैं जो आपको सिंपल और लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन सीखाते हैं.
इतना ही नहीं आप अपने घर के आस-पास भी मेहंदी के लिए कोर्स कर सकते हैं. ये एक बेस्ट करियर ऑप्शन है. त्योहारों के साथ-साथ शादी और पार्टी में भी मेहंदी की काफी ज्यादा डिमांड होती है.
खासतौर पर हाउसफाइफ मेहंदी के कोर्स करके अच्छा इनकम कर सकती हैं. साथ ही आप चाहे तो अपना खुद का एक सैलून या फिर मेहंदी क्लास चला सकती है, जिससे भी आप काफी कमा सकती हैं.
कोर्स की बात करें तो, ऑनलाइन कई सारे प्लेटफॉर्म हैं जो मेहंदी के कोर्स को कराते हैं. जैसे- Henna Designing Course, Mehndi Art & Design Course, Basic to Advance Mehndi Course आदि. ये सभी कोर्स 1 से 6 महीने के बीच के हैं. इसके अलावा आप यूट्यूब से भी मेहंदी घर बैठे सीख सकते हैं.
मेहंदी सीखकर आप सावन, व्रत या शादियों में मेहंदी लगाकर हर दिन के हिसाब से हजारों में कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आस-पास लोगों को बताना होगा या फिर ऑनलाइन भी आप अपने मेहंदी डिजाइन का प्रचार फोटो या फिर वीडियो के जरिए अपने इंस्टा, फेसबुक या फिर व्हाट्सएप पर कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़