Advertisement
trendingPhotos2832528
photoDetails1hindi

नीचे से ऊपर बहता है भारत का ये झरना, ग्रेविटी भी नहीं आता किसी काम, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Maharashtra Reverse Waterfall: महाराष्ट्र में स्थित नानेघाट वाटरफॉल  गुरुत्‍वाकर्षण के नियम के बिल्कुल विपरीत चलता है. ये झरना ऊंचाई से गिरने के बाद भी वापस ऊपर चला जाता है.  

 

1/6

क्या आपने कभी झरने को उल्टा बहता हुआ देखा है? जाहिर सी बात है बिल्कुल नहीं, लेकिन भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां उल्टा झरना बहता है और अगर आपने इसे नहीं देखा तो आप अने जीवन में वाकई कुछ अनोखा एडवेंचर मिस कर रहे हैं. 

2/6

बता दें कि महाराष्ट्र में एक ऐसा वॉटरफॉल यानी झरना मौजूद है, जो ऊपर से नीचे के बदले सीधा नीचे से ऊपर बहता है. बताया जाता है कि तेज हवाओं के कारण यह इरना इस तरह से बहता है. 

3/6

यह झरना नानेघाट वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है, जो कोंकण समुद्र तट और जुन्‍नार नगर के मध्य में स्थित है. मुंबई से इस झरने की दूरी 120 किलोमीटर और पुणे से 150 किलोमीटर दूर है.   

 

4/6

बता दें कि नानेघाट वाटरफॉल गुरुत्‍वाकर्षण के नियम के बिल्कुल विपरीत चलता है. ये झरना ऊंचाई से गिरने के बाद भी वापस ऊपर चला जाता है. यहां चलने वाली तेज हवा पानी के बहाव को ऊपर ले जाती है.   

5/6

नानेघाट वाटरफॉल को नाना घाट, रिवर्स वॉटरफॉल और रिवर्स वाटरफॉल भी कहा जाता है. बता दें कि नानेघाट में हवा काफी तेज स्पीड से चलती है, जिसके असर इस झरने पर भी पड़ता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक तेज हवा के कारण ये झरना उल्टा बहता है.    

6/6

अगर आपके मन में भी इस रिवर्स वाटरफॉल को देखने की इच्छा है तो इसके लिए आपको जुन्‍नार जाना चाहिए. यहां के लिए पहले बस पकड़ें फिर सड़क के रास्ते जाएं. वॉटरफॉल देखने के अलावा आप इस जगह पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.     

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;