Advertisement
trendingPhotos2833994
photoDetails1hindi

भयंकर ओवरथिंकर और इमोशनल होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, प्‍यार में बार-बार टूटता है दिल!

Numerology: अंक शास्‍त्र की मदद से किसी भी व्‍यक्ति के स्‍वभाव की कुछ बातों को जान सकते हैं. आज हम इमोशनल और ओवरथिंकर लोगों का मूलांक जाते हैं.

1/5

Mulank 2 People: अंक शास्‍त्र में हर मूलांक के जातकों की खासियतें बताई गई हैं. साथ ही हर मूलांक के ग्रह स्‍वामी होते हैं. हर मूलांक के जातक पर उसके ग्रह स्‍वामी का प्रभाव होता है. मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख का जोड़ होता है. 

मूलांक 2 के स्‍वामी

2/5
मूलांक 2 के स्‍वामी

जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 2 होगा. मूलांक 2 के स्‍वामी चंद्रमा हैं और इन जातकों पर चंद्रमा का प्रभाव होता है. 

इमोशनल और ओवरथिंकर

3/5
इमोशनल और ओवरथिंकर

मूलांक 2 के जातक बेहद भावनात्‍मक और संवेदनशील होते हैं. चंद्रमा मन के कारक हैं और वे जातक को रचनात्‍मक व कलात्‍मक भी बनाते हैं. चंद्रमा के प्रभाव से मूलांक 2 के लोग बेहद भावुक और जरूरत से ज्‍यादा सोचने वाले होते हैं. 

रहते हैं दुविधाग्रस्‍त

4/5
रहते हैं दुविधाग्रस्‍त

यदि जातक का चंद्रमा कमजोर हो तो वह छोटी-छोटी बातों को लेकर दुविधाग्रस्‍त रहता है. वह छोटे निर्णय भी नहीं ले पाता है. सामान्‍य सी बातों पर आंसू बहाने लगते हैं. 

प्‍यार में खाते हैं धोखा

5/5
प्‍यार में खाते हैं धोखा

मूलांक 2 के जातक अक्‍सर प्‍यार में धोखा खाते हैं. उनका दिल बार-बार टूटता है. भले ही उनकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव रहें लेकिन उनकी मैरिड लाइफ अच्‍छी रहती है.    (Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;