Advertisement
trendingPhotos2834000
photoDetails1hindi

धुंध की चादर में लिपटा रहता है केरल का ये हिल स्टेशन, खूबसूरती में कूर्ग- मुन्नार को भी देता है टक्कर

जब भी हिल स्टेशन की बात आती है तो भारत के लोगों के जेहन में सबसे पहला नाम शिमला, मनाली और दार्जिलिंग का ही आता है. लेकिन साउथ इंडिया में भी कई ऐसे हिल स्टेशन बसे हुए हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को अब तक नहीं पता है. आज हम आपको केरल के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जो बेहद खूबसूरत, शांत, हरियाली और ठंडी वादियों के लिए बेहद ही मशहूर है. 

 

कुमिली हिल स्टेशन

1/5
कुमिली हिल स्टेशन

केरल के पेरियार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के बेहद ही करीब बसा हुआ कुमिली हिल स्टेशन अपनी खूबसूरत वादियों, हवा में मसाले की खुशबू और शांत वातावरण के लिए यहां के लोकल लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है. यहां आने वाले टूरिस्ट एक साथ नेचर, जंगल सफारी और हिल स्टेशन का लुफ्त उठा सकते हैं.

मौसम

2/5
मौसम

यह जगह उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है जिन लोगों को सुकून, प्रकृति और एडवेंचर तीनों का आनंद उठाना है. यहां का मौसम साल भर काफी ज्यादा सुहाना रहता है. कुमिली में कई मसाले के भी बागान हैं जिनकी खुशबू हवा में घुली हुई रहती है. यहां पर कई पिकनिक स्पॉट्स भी मौजूद हैं जहां से सनसेट और सनराइज का नजारा बेहद ही मनमोहक लगता है. 

व्यू

3/5
व्यू

हर रोज सुबह जब धूंध की चादर में लिपटी घाटियों से सूरज की हल्की रोशनी आती है तो ऐसा लगता है जैसे कुमिली किसी जन्नत से कम ना हो. ये जगह बेहद ही शांत, खूबसूरत और प्रकृति से लिपटी हुई है. यहां पर कई टूरिस्ट दूर-दूर से सनराइज का व्यू एंजॉय करने के लिए पहुंचते हैं. 

मसाले का गांव

4/5
मसाले का गांव

कुमिली को मसाले का गांव भी कहा जाता है. यहां काली मिर्च , इलायची, दालचीनी और लौंग के बहुत से बागान मौजूद हैं जिनके बीच टूरिस्ट को घूमने की भी इजाजत है. इस बागान को देखने टूरिस्ट देश नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां पहुंचते हैं.

झोपड़ियां

5/5
झोपड़ियां

यहां के लोकल लोगों के घर बेहद ही खूबसूरत हैं, ये झोपड़ियां हाथ से बनी हुई मिट्टी की झोपड़ियां है जो देखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही आजकल के जनरेशन की भाषा में कहा जाए तो ये काफी एसथेटिक भी रखते हैं कई लोग यहां फोटोग्राफी करने भी पहुंचते हैं.  

Disclaimer  प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;