Saptahik Ank Rashifal: अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार, यह सप्ताह मूलांक 4 और 8 के लिए आर्थिक रूप से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. वहीं कुछ जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी. जानिए मूलांक 1 से मूलांक 9 तक का साप्ताहिक अंक राशिफल
मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है. ज्यादा इमोशनल होने से बचें. कोई दुखद खबर मिल सकती है.
इस सप्ताह आपको ऐसे सुनहरे मौके मिलेंगे, जो आपके भविष्य को संवार सकते हैं. आर्थिक लाभ भी होगा. आपकी इनकम बढ़ती जाएगी. किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. लोग आपकी तारीफ करेंगे.
इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है. आप प्रयास करते रहें क्योंकि आप सफलता के करीब हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी. शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी रहेगी. आप किसी ट्रिप पर जा सकते हैं.
यह सप्ताह मूलांक 4 के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है. कारोबार में तो यह समय बहुत अच्छा है. निर्णय लेने में देरी ना करें. लव पार्टनर के साथ भी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा.
यह समय आपको बड़ी सफलता दिला सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अलर्ट रहें. साथ ही सही समय पर सही निर्णय लें. वर्कप्लेस पर किसी से ना उलझें. शत्रु हावी हो सकते हैं. निवेश देख कर करें, नुकसान हो सकता है.
मूलांक 6 के जातकों को करियर में उन्नति मिलने के प्रबल योग हैं. बड़े पद और मोटे पैकेज वाली नौकरी ऑफर होगी. लव लाइफ भी पटरी पर लौटने लगेगी. आपका जीवन बेहतर होगा. निवेश का फैसला सोच-समझकर लें.
बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रही है. नया काम शुरू कर रहे हैं तो पहले प्लानिंग कर लें. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. अतिरिक्त पैसा हो तो भी निवेश सोच-समझकर करें. लव लाइफ में तीसरे का दखल गलतफहमी बढ़ाएगा.
करियर में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आर्थिक मामलों के लिहाज से भी यह सप्ताह अच्छा है. कोर्ट कचहरी के मामलों में परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है. लव लाइफ से जुड़ी गुड न्यूज मिल सकती है. विवाह तय हो सकता है.
यह सप्ताह मूलांक 9 के जातकों के लिए शुभ है. आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. हालांकि काम का बोझ काफी रहेगा. लेकिन आप अपनी क्षमता की दम पर सब निपटा लेंगे. लव पार्टनर से रिश्ता मजबूत होगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़