Advertisement
trendingPhotos2675711
photoDetails1hindi

समंदर के बीच नुकीले टापू पर है ये खतरनाक जगह, मौत से खेलने वाले ही रखते हैं कदम

Thridrangar Lighthouse Iceland: थ्रीड्रंगर लाइटहाउस साउथ आइसलैंड के वेस्टमैन द्वीप के आसपास स्थित है. ट्टानों की सबसे ऊंची चोटी पर बने इस छोटे से लाइटहाउस को देखने के लिए एक हैलीपैड बनाया गया है.    

1/6

साउथ आइसलैंड के थ्रीड्रंगर लाइटहाउस वेस्टमैन द्वीप से कुछ मील दूरी पर स्थित टीन टापुओं के एक समूह पर बना है. यह दुनिया के सबसे छोटे और सबसे क्लॉस्ट्रोफोबिक लाइटहाउस में से एक है. 

2/6

थ्रीड्रंगर लाइटहाउस केवल 4 मीटर ऊंचा है. दिखने में यह एक छोटे खिलौना जैसा लगता है. हैरानी की बात ये है कि यह लाइटहाउस समुद्र तल से 34 मीटर ऊपर एक चट्टान पर स्थित है. यह दुनिया का सबसे एकांत लाइटहाउस है.  

3/6

इस लाइटहाउस को द्वितिय विश्व युद्ध से ठीक पहले साल 1938-1939 के बीच बनाया गया था. उस दौरान वहां तक केवल चढ़ाई करके ही पहुंचा जा सकता था. यह दुनिया का सबसे अलग-थलग किया गया लाइटहाउस है. 

4/6

तीन चट्टानों की सबसे ऊंची चोटी पर बने थ्रीड्रंगर लाइटहाउस का निर्माण केवल एक महीने में ही किया गया था. यहां पास के वेस्टमैन आइसलैंड से आए पर्वतारोहियों ने खंभे पर चेन की सीढ़ियां लगाई थीं.

 

5/6

थ्रीड्रंगर लाइटहाउस में पहुंचने के लिए साल 1979 में इसे हैलीपैड से जोड़ा गया. आइसलैंड के सबसे अनुभवी पायलटों में से एक गिस्ली गिस्लासन यहां उतरने वाले पहले पायलट थे.  

6/6

साल 1984 में यह लाइटहाउस समुद्र के भयानक लहरों की चपेट में आ गया था, जिसने टावर से पूरे लैंटर्न रूम को ऊखाड़ दिया था. यह लालटेन रूम समुद्र में कई दिनों तक तैरता रहा. यह तब तक काम करता रहा जबतक एक हेलीकॉप्टर ने उसे आकर बचा नहीं लिया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;