Russia Earthquake: आप कहीं पर मस्ती कर रहे हों तभी अचानक आपके आस-पास सब हिलने-डुलने लगे तो आपको कैसा लगेगा? कभी आपने सोचा कि ऐसा क्यों होता है. रूस में भीषण भूकंप आया, इसकी क्या वजह हो सकती है आइए जानते हैं.
Russia Earthquake: आप कहीं भी मस्ती कर रहे हों, आप बातचीत में मशगूल हों अचानक आपके आस- पास सब हिलने-डुलने लगे तो आपको कैसा लगेगा? अगर आप बिल्डिंग के टॅाप फ्लोर पर बैठें हैं तो नीचे की ओर भागेंगे, अगर ग्राउंड फ्लोर पर हैं तो मैदानों का रूख करेंगे. रूस में भीषण भूकंप आया जिसकी वजह से खलबली मच गई है. कभी आपने सोचा कि भूकंप कैसे आता होगा. ऐसा क्या होता है जो पलभर में सबकुछ तहस-नहस हो जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
भूकंप कैसे आते हैं ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि रूस के कामचटका प्रायद्वीप के तट के पास 8.7-8.8 मैग्नीट्यूड का बेहद विनाशकारी भूकंप आया, साल 1952 के बाद ये सबसे भारी झटका माना जा रहा है. इसका असर जापान तक देखा जा रहा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप और सुनामी तीन प्रकार के भ्रंशों पर आते हैं. ये सामान्य, स्ट्राइक-स्लिप और रिवर्स या थ्रस्ट कहे जाते हैं.
अगर सभी भ्रंशों पर भूकंप आ रहा है तो इससे सुनामी आने की संभावना रहती है. अधिकतर सुनामी, और सबसे बड़ी सुनामी, रिवर्स भ्रंशों पर आए भूकंपों के कारण आती हैं.
भूकंप सबडक्शन जोन में उत्पन्न होते हैं. जहां पर टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं और एक प्लेट दूसरी के नीचे धंस जाती हैं तो वहीं पर भूकंप आते हैं. इसकी वजह से कभी-कभी भीषण तबाही मचती है.
महासागरीय प्लेटों का टुकड़ा जब टूटता है तो यह ऊपर उछलता है इसकी वजह से भी भूकंप आता है. बता दें कि 2,000 सालों में प्रशांत महासागर में आई 80 प्रतिशत से ज्यादा सुनामी भूकंपों की वजह से आई हैं.
इसके अलावा जब वॉटर कॉलम का ज्यादा डिस्प्लेसमेंट होता है तो सुनामी जनरेट होता है. तटीय क्षेत्र में सुनामी वॉल होने से जान माल का खतरा कम हो जाता है. जापान इसके लिए तैयार है, इंडोनेशियन आइलैंड भी तैयार है लेकिन नेचुरल कैलेमिटी को आप आक नहीं सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़