Advertisement
trendingPhotos2800220
photoDetails1hindi

Sushant Singh Rajput की वो फिल्में, जो ताजा कर देंगी बीते दौर की यादें, कला और जुनून का दिखेगा अनोखा संगम

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की यादें कभी दिलों से मिटाई नहीं जा सकतीं. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी हानि थी, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. सुशांत ने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. सुशांत की हर फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाया करती थी. आज एक्टर की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर चलिए उनकी बेस्ट 5 फिल्मों पर नजर डालते हैं.

1/6

टीवी की दुनिया में कदम रखते ही सुशांत ने सिर्फ अपनी जबरदस्त एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि चेहरे की मासूमियत और सादगी से भी घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना ली थी. उनकी मुस्कान पर तो देशभर के लोग दिल हार जाते थे. आज भी हर शख्स उस दिन को याद कर भावुक हो जाता है, जब अचानक हर न्यूज चैनल पर सुशांत के निधन की खबरें चलने लगी थीं. 14 जून, 2020 वही तारीख है जिसे सुशांत के चाहने वाले कभी नहीं भुला सकते. उन्होंने फिल्मी दुनिया में कम ही वक्त बिताया, लेकिन इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से सभी का मन मोह लिया.

काय पो चे!

2/6
काय पो चे!

2013 में सुशांत से इस से बॉलीवुड में कदम रखा था. चेतन भगत के किताब 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' पर बेस्ड है. फिल्म में तीन दोस्तों (ईशान, गोविंद, और ओमी) की कहानी दिखाई गई है, जो क्रिकेट एकाडमी खोलने का सपना देखते हैं, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं के कारण उनकी जिंदगी बदल जाती है. सुशांत ने ईशान भट्ट का किरदार निभाया, जो एक जुनूनी क्रिकेटर था. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

3/6
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की इस बायोपिक में सुशांत को धोनी का किरदार निभाते हुए देखा गया था. फिल्म धोनी के साधारण परिवार से लेकर क्रिकेट के सुपरस्टार बनने तक के सफर को दिखाती है. 2016 में आई फिल्म के निर्देशक की कमान नीरज पांडे ने संभाली थी. फिल्म और सुशांत को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया था. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

छिछोरे

4/6
छिछोरे

नितेश तिवारी की इस फिल्म में कॉलेज लाइफ, दोस्ती, और मेंटल हेल्थ जैसे अहम मुद्दों को बहुत खूबसूरती से समाज के सामने पेश किया गया था. फिल्म में सुशांत ने अन्नी (अनिरुद्ध) नाम के एक आम शख्स का किरदार निभाया, जो अपने बेटे को हार न मानने की सीख देता है. लगभग 50-60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 153.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. यह फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

केदारनाथ

5/6
केदारनाथ

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2013 की उत्तराखंड बाढ़ की पृष्ठभूमि पर बनी एक रोमांटिक ड्रामा है. इसमें  सुशांत ने मंसूर नाम के एक पिट्ठू का किरदार निभाया था, जो एक हिंदू लड़की सारा अली खान से प्यार करता है. फिल्म धार्मिक मतभेदों के बीच प्यार की जीत दिखाती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत ही कमाई की थी, लेकिन सुशांत की एक्टिंग और सारा के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब प्यार मिला था. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

दिल बेचारा

6/6
दिल बेचारा

इस फिल्म की बात करते ही सुशांत के चाहने वालों की आंखें नम हो जाएंगी, क्योंकि यही 'दिल बेचारा' ही सुशांत की आखिरी फिल्म थी, जो हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' की रीमेक है. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म किजी (संजना सांघी) और मैनी (सुशांत) की प्रेम कहानी है, जो कैंसर से जूझते हुए जिंदगी को सेलिब्रेट करते हैं. सुशांत की मुस्कान और डायलॉग 'जन्म और मृत्यु को चुन नहीं सकते, लेकिन जीना कैसे है, वो चुन सकते हैं' ने थिएटर्स में बैठे दर्शकों को रुला दिया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका आज भी लुत्फ उठाया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;