Advertisement
trendingPhotos2873898
photoDetails1hindi

खराब हो गया ISS पर लगा 5,60,79,00000 रुपये का यह 'डिब्बा', नहीं भेज पा रहा डेटा, अब क्या होगा?

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) का न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर (NICER) टेलीस्कोप में अचानक हार्डवेयर की खराबी आने की वजह से विज्ञान संबंधी काम रोक दिया गया है. 67 मिलियन डॉलर का यह स्पेशल एक्स-रे टेलीस्कोप इंटरनेशल स्पेस स्टेशन (ISS) पर लगा हुआ है, जिसे 2017 में लगाया गया था.

NICER में क्या खराबी आई?

1/7
NICER में क्या खराबी आई?

बताया जा रहा है कि NICER में की मोटर में 17 जून को खराबी आ गई थी. इस मोटर के जरिए टेलीस्कोप की एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाया जाता था. जिससे स्पेस के लक्ष्यों को टार्गेट किया जाता था.

दिशा नहीं बदल पा रहा टेलीस्कोप

2/7
दिशा नहीं बदल पा रहा टेलीस्कोप

हालांकि अब इस मोटर ने काम करना बंद कर दिया है और अब यह अपनी दिशा बदलने में नाकाम है. इसके ना मुड़ पाने की वजह से वैज्ञानिकों को भी ऑब्जर्वेशन से जुड़े सभी काम रोकने पड़ गए हैं.

क्रू को नहीं कोई खतरा

3/7
क्रू को नहीं कोई खतरा

बताया जा रहा है कि इसको सुरक्षित मोड में रखने का काम किया जा रहा है. हालांकि इसके खराब होने से टेलीस्कोप को कोई अन्य तरह का नुकसान या वहां मौजूद क्रू को भी कोई खतरा नहीं है.

रोबोटिक कैमरों की मदद से निगरानी

4/7
रोबोटिक कैमरों की मदद से निगरानी

टेलीस्कोप की रोबोटिक कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है. साथ ही ग्राउंड टीम और ISS पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री मोटर को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

2023 में भी आई थी खराबी

5/7
2023 में भी आई थी खराबी

वैसे 2023 में इसके अंदर लाइट लीकेज की समस्या आई थी. उस समय भी ऑब्जर्वेशन का काम प्रभावित हुआ था. हालांकि इस बार की खराबी ज्यादा समय ले सकते हैं.  टेलीस्कोप में आई अचानक खराबी से उन रिसर्च के कामों में देरी हो रही है जो इससे मिलने वाले डेटा पर निर्भर थे. 

 

2017 में हुआ लॉन्च हुआ था NISER

6/7
2017 में हुआ लॉन्च हुआ था NISER

नासा ने यह टेलीस्कोप 2017 में डेढ़ साल यानी 18 महीने के लिए लॉन्च किया था लेकिन यह अभी तक यानी 8 वर्षों से वहीं पर रहकर काम कर रहा है.

NISER टेलीस्कोप क्या काम करता है

7/7
NISER टेलीस्कोप क्या काम करता है

इस टेलीस्कोप की मदद से न्यूट्रॉन स्टार, ब्लैक होल, पल्सर और अन्य खगोलीय पिंडों के बारे में अहम जानकारी दी है. इसे बनाने और लॉन्च करने पर लगभग 67 मिलियन डॉलर का खर्च आया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;