Mehndi Design: भारत में मेहंदी सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि त्यौहारों और फंक्शनों की रौनक का कारण बन गई है. चाहे तीज-त्योहार हो, शादी-ब्याह या फिर कोई खास मौका बिना मेहंदी के महिलाओं और लड़कियों की खूबसूरती अधूरी मानी जाती है. हर किसी की चाहत होती है कि उनकी मेहंदी डिजाइन सबसे अलग और सबसे खास हो. लेकिन हर बार नया और लोगों के मन को पसंद आ जाने वाला डिजाइन ढूंढना आसान नहीं होता. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप 5 बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स जो शादी ब्याह से लेकर हर मौके पर न सिर्फ आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगे बल्कि सबका ध्यान भी खींचेंगे.
मॉडर्न लुक मेहंदी डिजाइन आज की लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी है. क्योंकि ऐसी सिंपल और यूनिक डिजाइन हाथों पर लगाना बहुत ट्रेंड पर है. मेहंदी की इस डिजाइन में ज्योमैट्रिक पैटर्न, मिनिमल आर्ट और ट्रेंडी फूल से हाथों को स्टाइलिश और आकर्षक लुक मिलता है.
जाल मेहंदी डिजाइन देखने में बेहद सिम्पल लेकिन एलिगेंट होती है. इसमें हाथ की पीठ या हथेली पर जाल जैसा पैटर्न बनाया जाता है, जो महिलाओं की खूबसूरती को एक रॉयल लुक देता है. इसलिए ऑफिस पार्टीज या फिर किसी दूसरे फंक्शनों के लिए मेहंदी की यह डिजाइन बेस्ट है.
अगर आप थोड़ा हट कर मेहंदी डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए 3डी जूलरी मिक्स डिजाइन बेस्ट है. यह मेहंदी डिजाइन काफी सुंदर लगता है. इसमें कलाई पर सुंदर ब्रेसलेट का टच दिया जाता है. जो बहुत ही प्यारा लगता है.
जिन महिलाओं को सिंपल मेहंदी पसंद है वो बैक हैंड अरेबिक स्टाइल मेहंदी चुन सकती है. इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि ये क्लीन दिखाई देती है. बैक हैंड पर बनी हुई यह डिजाइन बेहद ट्रेंडी है.
अगर आप किसी शादी या खास मौके पर सजने-संवरने की तैयारी कर रही हैं, तो भरे हाथों वाली मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. यह डिजाइन फैशन और सुंदरता दोनों का मेल है. इस डिजाइन में आपकी खूबसूरती और निखर कर सामने आएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़