Advertisement
trendingPhotos2708416
photoDetails1hindi

इस देश में नहीं कोई ATM, बस एक बैंक, कैश में होता है सारा काम; क्यों है ऐसा?

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए पहचाने जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ना तो ATM और बैंकों की शाखाएं हैं. तो फिर इस देश की जनता कैसे काम चलाती है? चलिए जानते हैं.

1/6

यूं तो हर देश के लिए बैंक बहुत जरूरी चीज बन चुके हैं. हमारा देश में भी अब गांव-गांव तक बैंक पहुंच गए हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहां सिर्फ एक ही बैंक है. सबसे अनोखी बात यह है कि इस देश में एक भी एटीएम नहीं है. क्योंकि यह बैंक केवल नकद में काम करता है.

2/6

इस देश का नाम है तुवालु. यहां पर सिर्फ एक ही बैंक है, जिसका नाम 'नेशनल बैंक ऑफ तुवालु है. इस देश को दुनिया के चौथे सबसे छोटे देशों में भी शुमार किया जाता है.

3/6

साउथ पैसिफिक ओशियन (दक्षिण प्रशांत महासागर) में मौजूद तुवालु की आबादी भी बहुत कम है. यहां सिर्फ 11000 से 12000 के बीच लोग ही रहते हैं. देश की राजधानी का नाम फनाफूती है. तुवालु का प्रमुख आय स्रोत मछली पकड़ना.

4/6

तुवालु नौ छोटे कोरल द्वीपों और रीफ से बना है. इसके उत्तर में हवाई और दक्षिण-पश्चिम में ऑस्ट्रेलिया है. इसका कुल क्षेत्रफल सिर्फ 26 वर्ग किलोमीटर है, लेकिन इसका समुद्री क्षेत्र (EEZ) करीब 9 लाख वर्ग किलोमीटर तक फैला है जो मछली पकड़ने जैसे कामों के लिए जरूरी है.

5/6

तुवालु में सिर्फ एक ही बैंक है, जो 1980 में बार्कलेज बैंक की ब्रांच के तौर पर शुरू हुआ था. इसकी शाखाएं सभी द्वीपों पर हैं. तुवालु में मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलियन डॉलर का इस्तेमाल होता है और देश अपने खुद के सिक्के भी जारी करता है.

6/6

यह देश पहले ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा था और 'एलिस आइलैंड्स' के नाम से जाना जाता था. 1978 में इसे आज़ादी मिली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;