Advertisement
trendingPhotos2754165
photoDetails1hindi

virat kohli retirement: शून्य से शिखर तक का सफर, कोहली के विराट आंकड़े फैंस को छोड़ गए दंग

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है.  विराट के इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है, लेकिन, आज हम बताएंगे विराट कोहली के ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिससे तोड़ने की कल्पना कर पाना भी संभव नहीं है.  

विराट का करियर

1/4
विराट का करियर

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में वेस्टंडीज के खिलाफ किंगस्टन मैदान पर की थी, उसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा वे एक के बाद एक किर्तीमान स्थापित करते गए और वे टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज बने.

 

कोहली के विराट रिकॉर्ड्स

2/4
कोहली के विराट रिकॉर्ड्स

बात करें, बतौर टेस्ट खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली ने अपने करियर में खेले 123 मैचों में 210 पारियों में 9230 रन जड़े हैं, अपने करियर के दौरान कोहली ने 46. 85 के औसत और 55.57 के स्ट्राइक रेट से करीब 10,000 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 254 का रहा था.

 

कोहली का टेस्ट करियर

3/4
कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत करते हुए कई किर्तिमान स्थापित किए, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक जड़ा इसके अलावा अगर बात करें उनके बैटिंग रिकॉर्ड्स कि तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं, जिस दौरान उन्होंने 1027 चौके और 31 छक्के जड़ डाले.

 

विराट बतौर कप्तान

4/4
विराट बतौर कप्तान

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला और उनके कप्तानी में भारतीय टीम का अक्रामक रवैया पूरी दुनिया के सामने आया, विराट ने भारतीय टीम के लिए 68 मैचों में कप्तानी की जिसमें टीम ने 40 मैचों में जीत हासिल की वहीं 18 में हार का सामना करना पड़ा था, वे भारतीय टेस्ट इतिहास के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;